प्रदेश रूचि

मंत्री अनिला भेंडिया ने डौंडीलोहारा विकासखंड के ग्राम मंगचुवा और भर्रीटोला में दी विभिन्न विकास कार्यों की सौगात

बालोद, महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री अनिला भेंडिया ने जिले के डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम मंगचुवा और भर्रीटोला का दौरा कर विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी है। उन्होंने इन ग्रामों में आज विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। उन्होंने ग्राम मंगचुवा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नवीन भवन और सामुदायिक भवन का लोकार्पण तथा मंगल भवन का भूमिपूजन किया। उन्होंने ग्राम भर्रीटोला में मंगल भवन भर्रीटोला, सामुदायिक भवन हुच्चेटोला और नवीन शाला भवन कुदारी का लोकार्पण किया। मंत्री भेंडिया ने इस अवसर पर ग्रामीणों को बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी।


उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की मांग को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने इन विकास कार्यों की स्वीकृति दी है। जिसके फलस्वरूप आज इन विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन हुआ।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की नेतृत्व वाली छत्तीसगढ़ सरकार किसान, मजदूर सहित सभी वर्गों के हितों के प्रति निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास के लिए सर्वप्रथम आम जनता का विकास करना अत्यंत आवश्यक है। इसे ध्यान में रखते हुए हमारी सरकार के द्वारा आम लोगों के हित में अनेक जनकल्याणकारी योजना संचालित कर उनका सफल क्रियान्वयन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने किसानों की हित में ऋण माफी से लेकर धान के समर्थन मूल्य बढ़ाने जैसे अनेक कार्य किए है। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती बसंती बाला भेंडिया, गणमान्य नागरिक श्री अनिल लोढ़ा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा अधिकारी-कर्मचारियों तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!