युवाओं को प्रेरित करने वाले कार्यक्रम हुए ,युवा क्या कर सकते हैं इस अधिवेशन में हमारे सभी युवा कांग्रेसियों के अंदर नया जोश भरा गया।राहुल गांधी ने ज़ूम मीटिंग में माध्यम युवाओ को संबोधित किया। और उन्होंने यह कहा कि देश की धड़कन युवाओ से शुरु होती है और आज की राजनीति के सिर्फ नफरते बाटी जा रही है जिसे हमे ख़त्म कर मोहब्बत बाटने का कार्य करना है।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजस्थान के पर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, एनएसयूआई प्रभारी कनहैया कुमार, सांसद दीपेन्द्र हुड्डा, राष्ट्रीय प्रवक्ता अलकालांबा, चेयरमैन कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पवन खेड़ा, सुप्रिया श्रीनेत, मोटीवेशनल स्पीच सोनू शर्मा ने दिया जिससे वह और अधिक से अधिक छत्तीसगढ़ विधानसभा में चुनाव एवं 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव काम करके देश की राजनीति बदलने का काम करेंगे और नफरत की बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलेंगे। उक्त आयोजन में प्रमुख रूप से बालोद जिलाध्यक्ष प्रशांत बोकड़े ,विधानसभा अध्यक्ष संदीप साहू अंचल प्रकाश ,आदित्य दुबे,देवेंद्र साहू दीपक देवागन शामिल रहे।