प्रदेश रूचि

भर्रीगाँव पुरुर में आयोजित कर्मा जयंती कार्यक्रम में उमड़े समाज के लोग…कार्यक्रम में शामिल जिपं अध्यक्ष बोले साहू समाज प्रदेश के विकास में महती भूमिका निभा रही हैराज्यपाल रमेन डेका से मिले जिले भाजपा नेता..औपचारिक मुलाकात कर किए ये चर्चाराज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देश


एन एच9 930 सड़क निर्माण कार्य की गति हुई धीमी….आम लोगो को करना पड़ रहा दिक्कतों का सामना

बालोद-झलमला से मानपुर होते हुए महाराष्ट्र को जोड़ने वाले नेशनल हाइवे 930 का निर्माण कार्य पिछले एक साल से चल रहा है। ठेकेदार की लापरवाही के कारण निर्माण कार्य धीमी गति से चलने के कारण सड़क निर्माण पूर्ण होने में और समय लगेगा क्योकी अभी भी बड़े पुल का निर्माण बाकी है। जिसके चलते राहगीरों को उक्त सड़क में आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। गोंदली केनाल में पुल निर्माण का कार्य चल रहा है। वही शहर में स्थित खरखरा केनाल पर भी बड़ा पुल बनाया जाएगा। इसका भी निर्माण अब बारिश के बाद हो पाएगा। खरखरा जलाशय छलकने के बाद पानी इसी नहर में आ रहा है। शहर में नेशनल हाइवे का लगभग 60 प्रतिशत काम हुआ है। अभी जिला मुख्यालय में सर्विस मार्ग, क्रस बेरियर, नाली निर्माण सहित अन्य कार्य बाकी है। यह निर्माण कब पूरा होगा, यह नेशनल हाइवे विभाग भी ठीक से नहीं बता पा रहा है।

ठेकेदार की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे आम लोग

जिला मुख्याल के 930 नेशनल हाइवे का निर्माण कार्य अधूरा होने से वाहन चालकों को हिचकोलों खाने को मजबूर हैं। उक्त मार्ग में आने जाने व जगह-जगह गड्ढे से होकर गुजरने से साइकिल, मोटरसाइकिल, स्कूटी चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोग जल्द नेशनल हाइवे निर्माण पूरा कराने की मांग कर रहे हैं। लेकिन इस ओर स्थानीय जिला प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नही देने के कारण ठेकेदार अपनी मनमानी कर निर्माण कार्य को धीमी गति से किया जा रहा है।जिसके कारण लोग स्थानीय प्रशासन को कोष रहे है।शहर में जगह-जगह भर रहा बारिश का पानी नेशनल हाइवे विभाग बरसात में ज्यादा परेशानी न हो, इसलिए मुख्य मार्ग का ही डामरीकरण किया है, वह भी अधूरा है। वहीं पुरानी सड़क से नई सड़क की ऊंचाई बढऩे से सड़क के नीचे की दुकानों और सड़कों पर पानी भर रहा है।शहर में गंजपारा से जिला जेल तक बीच-बीच में बस स्टॉपेज बनाया जाएगा। इसके लिए नेशनल हाइवे निर्माण के तहत काम पूरा करना होगा। शहर में काम पूरा होने के बाद बस स्टॉपेज बनाया जाएगा।जिला मुख्यालय में आने वाले लोग नेशनल हाइवे के अधूरे निर्माण से परेशान हैं। वहीं शहरवासी भी परेशान है। राहत के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। इस प्रोजेक्ट में अभी बहुत काम बाकी है। अभी भी नेशनल हाइवे विभाग पाइपलाइन विस्तार का काम करा रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!