ठेकेदार की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे आम लोग
जिला मुख्याल के 930 नेशनल हाइवे का निर्माण कार्य अधूरा होने से वाहन चालकों को हिचकोलों खाने को मजबूर हैं। उक्त मार्ग में आने जाने व जगह-जगह गड्ढे से होकर गुजरने से साइकिल, मोटरसाइकिल, स्कूटी चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोग जल्द नेशनल हाइवे निर्माण पूरा कराने की मांग कर रहे हैं। लेकिन इस ओर स्थानीय जिला प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नही देने के कारण ठेकेदार अपनी मनमानी कर निर्माण कार्य को धीमी गति से किया जा रहा है।जिसके कारण लोग स्थानीय प्रशासन को कोष रहे है।शहर में जगह-जगह भर रहा बारिश का पानी नेशनल हाइवे विभाग बरसात में ज्यादा परेशानी न हो, इसलिए मुख्य मार्ग का ही डामरीकरण किया है, वह भी अधूरा है। वहीं पुरानी सड़क से नई सड़क की ऊंचाई बढऩे से सड़क के नीचे की दुकानों और सड़कों पर पानी भर रहा है।शहर में गंजपारा से जिला जेल तक बीच-बीच में बस स्टॉपेज बनाया जाएगा। इसके लिए नेशनल हाइवे निर्माण के तहत काम पूरा करना होगा। शहर में काम पूरा होने के बाद बस स्टॉपेज बनाया जाएगा।जिला मुख्यालय में आने वाले लोग नेशनल हाइवे के अधूरे निर्माण से परेशान हैं। वहीं शहरवासी भी परेशान है। राहत के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। इस प्रोजेक्ट में अभी बहुत काम बाकी है। अभी भी नेशनल हाइवे विभाग पाइपलाइन विस्तार का काम करा रहा