प्रदेश रूचि

कुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाईपांच दिनों के शांतिपूर्ण आंदोलन के बाद ट्रांसपोर्टरों का बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन…… माइंस की गाड़ियों को रोक किया चक्काजाममुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा….बिलासपुर में आयोजित कवि सम्मेलन सुनने अमरकंटक एक्सप्रेस से हुए रवाना…मुख्यमंत्री ने कहा – ट्रेन से यात्रा का आनंद ही अलग होता है


मिशन 2023 के फाइनल तैयारी में भाजपा,15 अलग अलग समितियों का हुआ गठन,बालोद के कद्दावर नेता का भी बढ़ा कद

 

रायपुर / बालोद – छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर अब भाजपा ने अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है। मिशन 2023 को लेकर अपने प्रचार प्रसार से लेकर चुनावी रणनीति को दमदार बनाने अब पार्टी से जुड़े अनुभवी नेताओ को नए दायित्व दी जा रही है। इसी कड़ी में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने करीब 15 अलग अलग समितियों का गठन कर प्रदेश भर से चुनिंदे नेताओ को इसमे जिम्मेदारी दी है जिसमे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरूण साव ने प्रचार प्रसार साहित्य निर्माण समिति की लिस्ट जारी की है।

इस प्रचार प्रसार साहित्य निर्माण समिति के संयोजक का दायित्व पूर्व मंत्री राजेश मूणत तथा सहसंयोजक छगनलाल मुदड़ा को दी गई है ।इस प्रचार प्रसार साहित्य निर्माण समिति में बालोद जिले से कद्दावर भाजपा नेता अखिल राजा दीवान को सदस्य बनाया है।आपको बतादे अखिल राजा दीवान बालोद जिले के राजनीति में एक सक्रिय रणनीतिकार के रूप में माने जाते है वही पूर्व में 2003 और 2008 में बालोद जिले के तीनों विधानसभा में जब भाजपा के प्रत्याशियों के दबदबा था तब जिले के संगठन में भी यशवंत जैन राकेश यादव और अखिल दीवान की रणनीति के आधार पर चुनावी बिसात सजती थी वही पिछले कुछ समय से अखिल राजा दीवान रायपुर में रहते हुए प्रदेश की राजनीति में सक्रिय है और इनकी क्षमताओं को देखते हुए प्रदेश नेतृत्व द्वारा नए दायित्व सौप रहे है।

बहरहाल चुनावी साल का आधा समय बीत चुका है और आने वाले दिनों में चुनावी संखनाद भी होगी। और अगले विधानसभा चुनाव में भाजपा सत्तारूढ़ दल कांग्रेस को कड़ी टक्कर देने के लिए अब पूरी तरह अपनी तैयारी में भी जुट चुकी है।लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा आगे कौन किसपर भारी पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!