रायपुर / बालोद – छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर अब भाजपा ने अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है। मिशन 2023 को लेकर अपने प्रचार प्रसार से लेकर चुनावी रणनीति को दमदार बनाने अब पार्टी से जुड़े अनुभवी नेताओ को नए दायित्व दी जा रही है। इसी कड़ी में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने करीब 15 अलग अलग समितियों का गठन कर प्रदेश भर से चुनिंदे नेताओ को इसमे जिम्मेदारी दी है जिसमे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरूण साव ने प्रचार प्रसार साहित्य निर्माण समिति की लिस्ट जारी की है।
इस प्रचार प्रसार साहित्य निर्माण समिति के संयोजक का दायित्व पूर्व मंत्री राजेश मूणत तथा सहसंयोजक छगनलाल मुदड़ा को दी गई है ।इस प्रचार प्रसार साहित्य निर्माण समिति में बालोद जिले से कद्दावर भाजपा नेता अखिल राजा दीवान को सदस्य बनाया है।आपको बतादे अखिल राजा दीवान बालोद जिले के राजनीति में एक सक्रिय रणनीतिकार के रूप में माने जाते है वही पूर्व में 2003 और 2008 में बालोद जिले के तीनों विधानसभा में जब भाजपा के प्रत्याशियों के दबदबा था तब जिले के संगठन में भी यशवंत जैन राकेश यादव और अखिल दीवान की रणनीति के आधार पर चुनावी बिसात सजती थी वही पिछले कुछ समय से अखिल राजा दीवान रायपुर में रहते हुए प्रदेश की राजनीति में सक्रिय है और इनकी क्षमताओं को देखते हुए प्रदेश नेतृत्व द्वारा नए दायित्व सौप रहे है।
बहरहाल चुनावी साल का आधा समय बीत चुका है और आने वाले दिनों में चुनावी संखनाद भी होगी। और अगले विधानसभा चुनाव में भाजपा सत्तारूढ़ दल कांग्रेस को कड़ी टक्कर देने के लिए अब पूरी तरह अपनी तैयारी में भी जुट चुकी है।लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा आगे कौन किसपर भारी पड़ता है।