ग्राम पंचायत कुसुमकसा में वार्ड नंबर एक में जनपद सदस्य संजय बैंस ने अपने निधि से तीन लाख रुपए की लागत से बनने वाली सी सी रोड का भूमिपूजन किया कार्यक्रम में सरपंच शिव राम सिंदरामे उप सरपंच दीपक यादव उपस्थित रहे वार्ड पंच आसमा बेगम ने बताया की मेरे वार्ड में कही पर भी सी सी रोड नही है हम कई जगह आवेदन कर चुके थे पर पहली बार हमारे जनपद सदस्य ने इस वार्ड के लिए राशि स्वीकृति करा कर हमारी मांग पूरा किए है मैं पूरे मोहल्ले वासियों के तरफ से आभार मानती हु वार्ड वासी सत्येंद्र राजाभोज ने बताया की हमारे वार्ड में सरकार के तरफ से सिर्फ एक नाली का निर्माण हुवा है उसके बाद ये दूसरा काम रोड बन रहा है पूरा मोहल्ला कीचड़ रहता था जो इस सड़क बन जाने से सुंदर हो जाएगा ग्राम सरपंच ने बताया की गांव में जितने भी विकास हो रहा है उसमे हमारे जनपद सदस्य जी का महत्वपूर्ण योगदान मिल रहा है कार्यक्रम में मुख्यतीथ जनपद सदस्य संजय बैंस ने कहा की वार्डवासी मुझे सी सी रोड के लिए आग्रह किए थे मैं स्वयं जाकर मोहल्ले को देखकर लगा इस रोड में सीमेंट सड़क की आवश्यकता है इस सड़क में स्कूल जाने वाले बच्चो को भी तकलीफ होता था इसलिए मैं अपने निधि से तीन लाख का स्वीकृति प्रदान किया हु अब इस सड़क को सुंदर और मजबूत बनाने की जिम्मेदारी आपकी है इस कार्यक्रम में लोकेश सिन्हा नीलोफर खान आसमा बेगम अशोक दबाले गौतम साहू लोमन धनकर देव प्रसाद प्रभु धनकर इदरीश खान उपस्थित रहे
- Home
- कुसुमकसा के इस वार्ड में आज तक नही बनी थी पक्की सड़क…जपं सदस्य संजय ने अपनी निधि से बनवाये सीसी सड़क…तो पंचायत के पंच ने कहा…