बालोद-मणिपुर हिंसा पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान के बाद छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं ने जहां पीएम के बयान की निंदा की है, इस बीच, मणिपुर हिंसा पर प्रधानमंत्री के बयान में छत्तीसगढ़ का जिक्र आने पर गुरुर में युवक कांग्रेस ने विरोध जताया है। युवा काग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रशांत बोकडे के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा की केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाए। साथ ही गुरुर में पीएम मोदी का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रशांत बोकडे ने कहा कि छत्तीसगढ़ को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। प्रधानमंत्री ने मणिपुर की कानून व्यवस्था की तुलना छत्तीसगढ़ से करके छत्तीसगढ़ को बदनाम करने की साजिश हो रही है क्योंकि यह वर्ष चुनावी माहौल है इस कारण ऐसा बयान दिया जा रहा है
पुतला दहन में रहे मौजूद
पुतला दहन कार्यक्रम में सुमीत राजा राजपूत, विधान सभा अध्यक्ष संदीप साहु, साजन पटेल, तुलेश सिन्हा, जिला, गजेंद्र ठाकुर, युवा कांग्रेस के पुर्व प्रशासनिक महासचिव आदित्य दुबे, विधानसभा उपाध्यक्ष सानू पाल, देवेन्द्र साहू, मोहनिश पारकर, राहुल निषाद, शादाब कुरेशी, गब्बर सोनी, अजहर तिगाला,फैज अली, कान्हा, अरशद, कृष्णा बघेल, मृतुंजय सिंह , तारकेश सिन्हा, सभी गुरुर ब्लॉक के युवा कांग्रेस पदाधिकरी,एवम कार्यकर्त्ता शामिल रहे।