बालोद/ कुसुमकसा (अनिल सुथार)– आपका प्रधानमंत्री आवास आया है स्वीकृत हो गया है कितना बना है आप क्यो नही बना रहे हो आपका फ़ोटो जनपद में नही पहुंचा है मैं जिला पंचायत से आया हूँ। ये बाते सुनकर अमूमन ग्रामीण आसानी से यकीन कर लेते और ग्रामीणों पीएम आवास जियो टैग के नाम पर उनसे आधार कार्ड की मांग करता और एक मशीन में अंगूठा लगवाता था लेकिन कुछ देर बाद हितग्रहियों के खाते से राशि कट जाती थी । लेकिन यह घटनाक्रम की जानकारी धीरे धीरे गांव में फैलने लगा और ग्रामीणों युवक को पकड़कर दल्लीराजहरा थाना में सूचना दी।
सूचना मिलते ही राजहरा पुलिस दलबल के साथ गुंडराटोला (कुसुमकसा ) गांव पहुंचकर ग्रामीणो द्वारा पकड़ा गया युवक जो अपना नाम आदित्य ठाकुर ग्राम पीपरछेड़ी) का बता रहा था को पकड़कर राजहरा थाना ले गया उक्त घटना की जानकारी ग्राम अरमुरकसा व रजहीं के ग्रामीणों को मिली तो वे भी राजहरा थाना पहुंचे साथ ही गुंडराटोला के ग्रामीण राजहरा थाना पहुंचकर आवेदन देकर अपने साथ हुए धोखधड़ी की लिखित शिकायत की है लिखित शिकायत करने वालो में गुंडराटोला (कुसुमकसा) के सुमित्रा बाई ,खुशमान ,जगन्नाथ सिवना, मीनाबाई ,जगदेव ,गोकुलराम ,रमहाउ राम
अरमुरकसा के कार्तिकराम , ग्राम रजहि के राजेंद्रसिंह है वही कुछ ग्रामीणों ने कहा कि कल बैंक खुलने पर अपने अपने पासबुक की इंट्री करायेगे तब पता चलेगा कि हमारे बैंक खाते से कितनी राशि निकली है जिससे लगता है कि ग्रामीणों की बैंक खाते से राशि निकलने वाला की संख्या में इजाफा होगा
वही मामले में दल्लीराजहरा के थाना प्रभारी राकेश ठाकूर ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा उक्ताशय की शिकायत की गई है जिस पर जॉच की जा रही है।
आपको बतादे जिले में पीएम आवास सर्वे और जांच के नाम पर पहले भी ग्रामीणों के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आ चुका है वही पूर्व में कार्यवाही के बाद मामला शांत था लेकिन जिले के दल्लीराजहरा थाना अंतर्गत आये विभिन्न गांवों से शिकायत के बाद जिले में ऐसे गिरोह के सक्रिय होने शंका की पुष्टि भी कर दी है पुलिस जांच में आगे मामले में बड़े खुलासे से भी इनकार नही किया जा सकता ।