रायपुर।आज प्रदेश भर में सड़कों पर गायो व कुत्तो की भीड़ देखने को मिलती है और कई बार सड़क बैठे ये गाये व कुत्ते सड़क दुर्घटना का शिकार भी हो जाते है जिनके देखरेख और उपचार के लिए किसी पर जवाबदेही तय नहीं कि गई है।जिसके चलते ऐसे घुमंतु पशु के दुर्घटनाग्रस्त होने पर इनका इलाज नही हो पाता ।
लेकिन प्रदेश के राजधानी में एक ऐसी संगठन जो लगातार ऐसे ही पशुओ के देखभाल में जुटी हुई है। “हमारा संकल्प सोसायटी छत्तीसगढ़ सदस्य बुधवार को पशुओ का आहार ले कर रेणुका जीव संस्थान मंदिर हसौद पहुचे जहां एक्सीडेंट में घायल हुए जानवरों का संरक्षण किया जाता है गाय और कुत्ते के लिये 30 बोरी आहार कि व्यवस्था की अध्यक्ष परमानंद नवानी ने बताया इस कार्य में पारुल अग्रवाल, विज्जू साहू, सीमा साहू , पूजा, कुसुम साहू,कवलजीत ने वहां पहुच कर सहयोग किया और संकल्प लिया कि हम इसी तरह आगे भी नेक काम करते रहेंगे