प्रदेश रूचि

कुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाईपांच दिनों के शांतिपूर्ण आंदोलन के बाद ट्रांसपोर्टरों का बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन…… माइंस की गाड़ियों को रोक किया चक्काजाममुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा….बिलासपुर में आयोजित कवि सम्मेलन सुनने अमरकंटक एक्सप्रेस से हुए रवाना…मुख्यमंत्री ने कहा – ट्रेन से यात्रा का आनंद ही अलग होता है


पीएम मोदी अपने इस दौरे में रायपुर से अंतागढ़ तक नई ट्रेन का देंगे सौगात….बालोद चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने भी की थी मांग..

 

बिलासपुर – छत्तीसगढ़ के उत्तर बस्तर को राजधानी से जोड़ने बालोद चेम्बर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष राजू पटेल व स्थानीय व्यापारिक संगठन ने रेलवे के महाप्रबंधक और रेल मंत्री को पत्र लिखकर अंतागढ़ से रायपुर तक अलग ट्रैन चलाने की मांग की थी व्यापारिक संगठन का यह मांग अब कल।पूरी होने जा रहा है।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मंडल के अंतर्गत 08834/08833 अंतागढ़-रायपुर-अंतागढ़ डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन सेवा का परिचालन का अंतागढ़ रेलवे स्टेशन से दिनांक 07 जुलाई, 2023 से शुभारंभ किया जा रहा है ।

केवटी-अंतागढ़ नई रेल लाइन देश को समर्पित एवं अंतागढ़ रायपुर के मध्य नई ट्रेन का शुभारंभ  प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी द्वारा दूरवर्ती झंडी के माध्यम से ( वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग) रायपुर से हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया जाएगा अंतागढ़ स्टेशन पर सम्माननीय जनप्रतिनिधि सांसद  मोहन मंडावी एवं  विधायक  अनूप नाग की उपस्थिति में किया जाएगा।

इस गाड़ी को दिनांक 08 जुलाई, 2023 से नियमित समय सारणी के अनुसार गाड़ी संख्या 78834/78833अंतागढ़-रायपुर-अंतागढ़ डेमू ट्रेन सेवा सप्ताह में छह दिन (रविवार को छोड़कर) दोनों छोर से अंतागढ़ और रायपुर से संचालित की जाएगी ।
इस ट्रेन में 06 सामान्य श्रेणी, 02 पावर कर सहित कुल 08 कोच के साथ अंतागढ़ और रायपुर के बीच चलेगी ।
*78818 अंतागढ़-रायपुर डेमू एवं 78833 रायपुर-अंतागढ़ डेमू की नियमित समय सारणी*:-
          👇👇👇👇👇👇

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!