बालोद- कैबिनेट की बैठक में नियमितीकरण नही मिलने से नाराज अनियमित कर्मचारी विधानसभा सत्र के अंतिम दिवस पर आत्मदाह करने का निर्णय लिया है। रवि गढ़पाले प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के कैबिनेट बैठक से प्रदेश के लाखों अनियमित कर्मचारी अपने नियमितीकरण की आस लगाए बैठे थे लेकिन इस विषय पर कोई फैसला नहीं होने से सभी अनियमित कर्मचारी आक्रोशित हैं। भूपेंद्र साहू प्रदेश सचिव ने कहा कि आगामी विधानसभा सत्र के दौरान 18 से 21 जुलाई को विधानसभा घेराव करने की पूर्ण तैयारी में है । छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ को 40 संगठन और ढाई लाख अनियमित कर्मचारियों का समर्थन मिल चुका है । हमारा मातृत्व राज्य मध्यप्रदेश से लेकर उड़ीसा, तेलंगाना, पंजाब,दिल्ली, झारखंड, राजस्थान में नियमितीकरण की कार्यवाही की जा चुकी है लेकिन छत्तीसगढ़ के अनियमित कर्मचारियों साथ सरकार वादा खिलाफी कर रही है। कांग्रेस पार्टी ने अपने जन घोषणापत्र में नियमितीकरण करने और छटनी नहीं करने का वादा किया था, लेकिन आज तक ना नियमितीकरण हुआ,ना छटनी रुकी है । लगातार कर्मचारियों के विभाग से छटनी की जा रही है, जिससे आक्रोशित कर्मचारियों ने निर्णय लिया है कि श्री निलेश किरण प्रदेश सह सचिव ने कहा कि 15 जुलाई तक अगर उनकी विभाग में वापस बहाली नहीं की जाती है तो विधानसभा सत्र के अंतिम दिवस पर आत्मदाह किया जाएगा।