बालोद/कुसुमकसा (अनिल सुथार)–राष्ट्रीय राज मार्ग 930 के तहत सड़क निर्माण एजेंसी के द्वारा पूल पुलिया निर्माण के दरम्यान की गई लापरवाही का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है तो वहीं कुसुमकसा दल्लीराजहरा मार्ग में पेट्रोल पंप के समीप निर्माणाधीन पूल के नीचे डाला गया सिमेंटीकृत बेस पहली बारिश में ही उखड़ गया है व बरसात का पानी पूल के नीचे बने बेस के नीचे से जा रहा है ,वही पहली बारिश में ही पूल के दोनों छोर में सड़क निर्माण में डाली गयी मिट्टी,मुरुम दब गई है जिससे पूल व सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर सवालिया निशान लग रहा है
वही पूल निर्माण के दरम्यान बरसात का पानी खेतो से बहकर आने वाली नालीनुमा ( ढोढगा) के पास मिट्टी का ढेर सहित ,पूल निर्माण के समय बने सर्विस रोड की मिट्टी को पूरा बाहर ना करने के कारण समीप के खेतो से बरसात का पानी निकासी ना होने से खेतो में लबालब पानी भरने से बोआई की गई धान की बीज अंकुरित होने के पहले ही खराब हो गई है तो एक दो किसान खेत में भरा पानी कम होने का इंतजार कर रहे है जिससे वे धान बोआई कर सके ,कृषक भोजराज कुलार्य,विशाल चुरेन्द्र कुमारू कोमा ,मेहतर कोमा ,माहला शासन की ओर टकटकी लगाए देख रहे है की पूल के पास पानी निकालने की व्यवस्था कराए क्योंकि इस और ना तो राष्ट्रीय राज मार्ग के अधिकारी ध्यान दे रहे है और ना ही निर्माण एजेंसी ,जबकि उक्ताशय की जानकारी राष्ट्रीय राज मार्ग के अधिकारी को सोमवार को करिया टोला पूल केपास आये थे तब दिया गया था तब निर्माण एजेंसी के कर्मचारी ने मिट्टी हटाने के लिए मशीन पहुंचने की जानकारी दी थी किन्तु मंगलवार तक मशीन नही पहुंची
राष्ट्रीय राजमार्ग के तहत निर्माणाधीन सड़क मार्ग में उक्त पूल निर्माण के समय शायद राष्ट्रीय राज मार्ग के अधिकारी नही पहुंचे होंगे व निर्माण एजेंसी द्वारा सड़क निर्माण के मापदंड को दरकिनार कर कार्य किये होंगे जिससे पूल के नीचे किया गया सिमेंटीकृत बेस पहली बारिश में ही उखड़ गयी
अनिल सुथार पूर्व जनपद सदस्य ने पूल के नीचे किये गए सिमेंटीकृत बेस पहली बारिश में उखड़ जाने से उक्त कार्य की गुणवत्ता की जांच कराते हुए किसानों के खेतों में भरा पानी को निकालने केलिये पूल के समीप पूर्व में निर्मित सर्विस रोड की मिट्टी को बाहर निकालने की मांग की है साथ ही सड़क व पूल गुणवत्तापूर्ण निर्माण कराने की मांग की है