शिवपुरी जिले की नरवर तहसील अंतर्गत नरवर थाना पुलिस ने 6 लोगों पर मामला दर्ज किया है इन लोगों में 2 महिलाएं भी शामिल हैं पुलिस ने इन सभी आरोपियों को बीते रोज मनचलों की पिटाई कर मुंह पर कालिख पोत कर जूते की माला पहनाकर जलूस निकालने का दोषी मानते हुए विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीबद्ध कर के 6 लोगों में से 5 को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक आरोपी अभी फरार बताया गया है !
नरवर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते रोज बरखेड़ी गांव में दो मनचलों को गांव वालों ने पकड़ा था और इन दोनों युवकों पर आरोप था कि यह महिलाओं के साथ छेड़खानी करते हैं इसके बाद गांव वाले एकत्रित हुए इन दोनों युवकों के मुंह पर कालिख पोती जूतों की माला पहनाई और मारपीट कर पूरे गांव में इनका जुलूस निकाला इसके बाद इन दोनों मनचलों को गांव वालों ने पुलिस के हवाले कर दिया !
पुलिस ने इन दोनों युवकों के खिलाफ छेड़खानी का मामला दर्ज कर पुलिस कार्रवाई शुरू कर दी थी लेकिन थाने पहुंचे युवकों ने पुलिस को अपनी आपबीती बताई और कहा कि उनके साथ अमानवीय कृत्य हुआ है उन्हें न केवल मारा पीटा गया बल्कि मुंह पर कालिख पोत कर पूरे गांव में जूते चप्पल की माला पहना कर घुमाया गया इसके साथ उनके मुंह में मेला जबरन भर दिया गया !
इस पर से नरवर थाना अंतर्गत मगरोनी पुलिस चौकी ने गिरफ्तार किए गए अनुज जाटव और संतोष केवट की फरियाद पर 6 गांव वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है मगरोनी चौकी में पदस्थ इन्वेस्टिगेशन ऑफीसर दीपक शर्मा ने बताया कि हमने इन दोनों युवकों की फरियाद पर से f.i.r. पंजीबद्ध की है जिसमें अजमत खान वकील खान आरिफ खान शाहिद खान रईसा बानो सायरा बानो अपराधी बनाए गए हैं ! और इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि वकील खान नाम का आरोपी फरार हो गया है सभी बरखेड़ी गांव के निवासी हैं और इन्हीं ने दो युवकों के साथ अमानवीय कृत्य करने का दुस्साहस किया था ! फिलहाल कल तक यह जिले की मीडिया में मामला इसलिए सुर्खियों में था कि मनचले युवकों ने छेड़छाड़ कर दी थी और उनका जुलूस निकाला गया था लेकिन अब जब इस मामले में गांव वालों को ही अमानवीय कृत्य का दोषी मानकर कार्रवाई की गई है तो मामला बिल्कुल उलट हो गया है !