प्रदेश रूचि

बड़ी खबर :- NH30 में भीषण सड़क हादसा,दुर्घटना में 4 लोगो की हुई मौतदेखिए कलेक्टर साहब बालोद आरटीओ की मेहरबानी से अनफिट बसों की बढ़ी रफ्तार… इधर बालोद परिवहन संघ ने भी सांसद के पास रख दी अपनी मांगकुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाई


ग्राम खुटेरी में नही थम रहा फीवर और डायरिया के मामले, अब तक 245 से अधिक लोग पड़ चुके बीमार…प्रशासन के अलावा संसदीय सचिव भी पहुंचकर हालात का ले चुके जायजा… लेकिन विभागीय दावों की खुल रही पोल

 

बालोद जिले के गुंडरदेही ब्लॉक के खुटेरी/रंग में लगातार फीवर, दस्त, सर्दी खांसी और डायरिया के मरीज मिलने से महामारी का प्रकोप देखा जा रहा है। अब तक 246 से अधिक ग्रामीण बीमार पड़ चुके है। स्वास्थ्य अमला भी अलर्ट मोड़ पर कार्य कर रहा है। गांव में ही अस्थाई कैम्प लगाकर मरीजों का इलाज किया जा रहा है। शुक्रवार को फीवर के 21 और दस्त के 2 तथा शनिवार को 12 मरीज मिले है। वही लगातार बढ़ते मरीजों की संख्या को लेकर सीएमएचओ डॉ. जेएल उइके के मार्गदर्शन में बुखार की जानकारी मिलने पर जिला एवं ब्लॉक स्वास्थ्य विभाग की काम्बेक्ट टीम बनाकर अधिकारी व कर्मचारियों के द्वारा गांव का निरीक्षण किया जा।रहा है। आपको बता दे कि गांव की जनसख्या 1 हजार 451 है। जिसमें ग्राम की स्थिति की जानकारी उपस्थित ग्राम वासियों एवं ग्राम सरपंच के माध्यम से लिया गया।

विभाग ने मरीजों की स्तिथि सामान्य होने की पुष्टि की-
उक्त निरीक्षण के दौरान विभिन्न जल स्त्रोतों के निरीक्षण कर जल नमूना जॉच किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। ग्राम खुटेरी में सरपंच, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, मितानिन, स्थानीय कार्यकर्ताओं ( महिला/पुरुष) की बैठक आहूत एवं लगातार मुनादी कराकर सभी ग्रामवासियों को पानी उबाल कर पीने एवं भोज्य पदार्थों को ढंककर रखने व बासी भोजन न करने की सलाह दी गई तथा पीने के पानी में क्लोरीन की गोली का उपयोग करने की सलाह तथा प्रभावित ग्राम में 7 दिवस तक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के माध्यम से विशेष निगरानी हेतु निर्देशित किया गया है। निरीक्षण उपरान्त सभी मरीजों की स्वास्थ्य स्थिति सामान्य होने पुष्टि की गई एवं अन्य गंभीर मरीजों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुण्डरदेही में उचित उपचार हेतु भेजे जाने हेतु निर्देश दिये गये। निरीक्षण में जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. पीएल मेरिया, जिला सर्वेलेस अधिकारी आईडीएसपी डॉ. संजीव ग्लेड, खण्ड चिकित्सा अधिकारी गुण्डरदेही डॉ. सत्येन्द्र मारकण्डेय, प्रभारी महामारी विशेषज्ञ संदीप मेश्राम, जिला डाटा प्रबंधक रवि भूषण सोनबरसा, जिला सलाहकार मलेरिया सुर्यकांत साहू प्रभारी एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

संसदीय सचिव ने जाना मरीजों का हालचाल-
क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद ने ग्राम खुटेरी/रंग पहुच मरीजों से मुलाक़ात कर उनका हालचाल जाना। मरीजों से बातचीत कर बेहतर स्वास्थ्य दिलाने और हर संभव मदद करने की बात कही। इस दौरान संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद ने पंचायत कक्ष में स्वास्थ्य विभाग की टीम और पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक लेकर चर्चा की और स्वास्थ्य विभाग को बेहतर से बेहतर इलाज देने की बात कही। साथ ही स्वास्थ्य अमले को तैनाती के साथ गांव में रहने की कड़ी हिदायत भी दी।

13 दिनों में 246 मरीज मिले
ग्राम खुटेरी/रंग में लगातार बुखार, दस्त, डायरिया और सर्दी खांसी के मरीज मिलने से ग्रामीण भी हैरान है। बीते 13 दिनों में कुल 246 मरीज मिल चुके है। 19 जून को 104, 20 जून को 28, 21 जून को 14, 22 जून को 14, 23 जून को 13, 24 जून को 5, 25 जून को 14, 26 जून को 6, 27 जून को 2, 28 जून को 6, 29 जून को 5 और 30 जून को 23 तथा 01 जुलाई को 12 ग्रामीण बीमार हुए है। वही यह सिलसिला फिलहाल जारी है लेकिन ग्रामीणों के बीमार होने का सिलसिला कब तक थमेगा ये कह पाना संभव नजर नही आ रहा है। हालांकि की जिम्मेदार हालात काबू में होने का दावा कर रहे है लेकिन लगातार मिलते मरीज दावों के पोल खोलने के लिए काफी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!