छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के नियमितीकरण समय 6 सूत्रीय मांगों के समर्थन में प्रदेश भर के कर्मचारी संगठनों के समर्थन की झड़ी लग चुकी है अभी तक कुल 35 संगठन समर्थन दे चुके हैं।
छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रवि गढ़पाले जी का कहना हैं कि आगामी विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान दिनांक 18 19 20 एवं 21 जुलाई 2023 को छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के द्वारा विधानसभा घेराव और आंदोलन किया जाने वाला है जिसके 35 संगठनों के समर्थन में आज दिनांक 30-06-2023 को जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन एवं शहरी आवासीय अनियमित कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री सौरभ मिश्रा. छत्तीसगढ़ क्रेडा प्लेसमेंट कर्मचारी कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष निलेश कुमार किरण. पीएचई विभाग के प्लेसमेंट कर्मचारी छ.ग. प्रदेश उद्यानिकी दैनिक वेतन भोगी श्रमिक संघ के प्रदेश अध्यक्ष चितरंजन दास छ.ग. संविदा चिकित्सा शिक्षक संघ रायपुर के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. पूर्णिमा राज एवं पोटाकेबिल अनुदेशक/मृत्य कल्याण संघ बस्तर संभाग के प्रदेश अध्यक्ष श्री गोविन्द कुमार मांधस्ला ने समर्थन पत्र प्रेषित किया है।
छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के प्रदेश सचिव भूपेंद्र साहू ने कहा है कि आगामी विधानसभा घेराव कार्यक्रम हेतु अभी तक 35 संगठन और 226257 अनियमित कर्मचारियों का समर्थन महासंघ को प्राप्त हो चुका है अभी लगातार अनेक संघठनो का समर्थन हमें मिल रहा हाई आगामी 18, 19, 20 एवं 21 जुलाई 2023 के विधानसभा घेराव और आन्दोलन में काम बंद कलम बंद मोबाइल बंद करेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने रीना दिल्लू अजित नाविक सचिन शर्मा कृष्ण कुमार यादव धर्मेन्द्र वैष्णव, श्री इमरान आलम खान, संदीप दुद्विवेदी, अनीता सिंह श्रीमती रमा शर्मा सतीश राजवाडे, विनय यादव, श्रीश तिवारी, रामगोपाल खुटे. श्री भूपेन्द्र सिंह वर्मा, जसविद मारकंडे, रीना दिल्लू, नीलेश साहू, इमरान आलम खान, सुनीता मिरी, दिलीप निर्मलकर, अमर नाथ साहू, हरिश साहू, गोविंद दास महंत विकास दास, तोपान सिंह दायमा, श्री प्रकाश कुमार भट्ट, रघुनाथ सिंह हीरालाल भगत रामबाबू शुक्ला कृष्ण कुमार यादव सौरभ मिश्रा श्री संजय काठले सुदेश यादव संतोष पाण्डेय हनुमान चन्द्राकर नरेंद्र साहू सुदीप दुद्विवेदी राजू निषाद गोविंद गंधला मनीष परिहार पवन नायक सुदर्शन मण्डल आदि प्रयासरत है