प्रदेश रूचि

बड़ी खबर :- NH30 में भीषण सड़क हादसा,दुर्घटना में 4 लोगो की हुई मौतदेखिए कलेक्टर साहब बालोद आरटीओ की मेहरबानी से अनफिट बसों की बढ़ी रफ्तार… इधर बालोद परिवहन संघ ने भी सांसद के पास रख दी अपनी मांगकुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाई


कंबल बेचने के नाम करते थे रेकी उसके बाद चोरी क्व घटना को देते थे अंजाम…अर्जुन्दा ज्वेलरी शॉप में 95 लाख के ज्वेलरी चोरी के घटना के बाद बालोद पुलिस ने किया बड़ा खुलासा….एमपी के कई मोस्टवांटेड सहित 12 शातिरों को किया गिरफ्तार

बालोद-जिले के अर्जुन्दा नगर में स्थित बाफना ज्वेलर्स में करीब 95 लाख की चोरी के 12 आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।जिसका खुलासा एसपी जितेंद यादव ने शनिवार को कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेसवार्ता में पत्रकारों के समक्ष किया।25 जून को चोरी की घटना का पता चला था। दुकान के सटर को उठाकर कांच के शीशा को तोडकर दुकान अंदर प्रवेश कर दराज अंदर रखे सोने चांदी के जेवर व 01 लाख 78 हजार रुपये नगदी रकम, सीसीटीव्ही कैमरा के डीव्हीआर, बिल एवं अन्य दस्तावेजों की चोरी हुई थी। पुलिस ने आरोपियो के कब्जे से करीबन 1 किलो 300 ग्राम सोने व 31 किलोग्राम चांदी के जेवर किमती करीबन 85 लाख का व घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल ,तवेरा कार चारपहिया वाहन ,मोटरसायकल, लोहे के राड बरामद किया हैं।

कंबंल बेचने के नाम पर फेरी लगाकर सोने चांदी के दुकानो की रेकी करता था आरोपी

पुलिस की टीम तकनीकी साक्ष्यो के माध्यम से महत्वपूर्ण मास्टर प्लान तैयार कर टीम के द्वारा अलग अलग क्षे़त्रो में जाकर वहां से आरोपियो के संबध में सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किया गया जिसमें एक संदेही चारपहिया वाहन व 04 संदिग्ध व्यक्तियों का होना पाया गया , टीम द्वारा जिला बालोद से राजनांदगांव , गोदिंया, नागपुर, सावनेर महाराष्ट्र के हजारों सीसीटीवी फुटेज को बारिकी से एनालिसिस कर राजनांदगांव में एक टीम कैम्प कर काफी मेहनत से प्रकरण में प्राप्त सीसीटीवी फुटेज व संदेही गाडी के राजनांदगाव मे पहले से होना पाया गया उसके आधार पर 01 आरोपी लाखन सिंह भाटिया एवं महेष वालमिकी निवासी राजनांदगाव की पहचान होने पर उसे पकडकर उससे बारिकी से पूछताछ किया गया वह अपने कथन में बताया कि वह अपने अन्य साथियों के साथ जिला राजनांदगांव से जिला बालोद आकर आसपास क्षेत्रों में कंबंल बेचने के नाम पर फेरी लगाकर सोने चांदी के दुकानो की रेकी करता था,

 

बाद उसके संबध में अपने साथी महेष व पांढुुर्णा मध्यप्रदेष निवासी चंरण सिंह व संगम सिंह को सूचना देता था सूचना पाकर दोनो आरोपी राजनादगांव लाखन सिंह के घर में आये 10 दिन तक उसके घर में रूककर लगातार बालोद अर्जुन्दा देवरी के आसपास रेकी कर चोरी का योजना बनाए , 24 व 2 जून की दरम्यिानी रात को चंरण सिंह ,संगम सिंह, लाखन सिंह व महेष वालमिकी चारपहिया वाहन तवेरा से अर्जुन्दा बाफना जेवलर्स जाकर दुकान में लगे शटर का ताला तोड़ कर उसके दुकान में रखे सोने से बने जेवरात वजनी लगभग 1620 किलो ग्राम , चांदी के जेवरात 31 किलो ग्राम तथा नगदी रकम 1,78,000 रूपये एवं दुकान में लगे सीसीटीवी डीवीआर किमती जुमला 95 लाख को चोरी कर ले गये चोरी के बाद चारो लोग मोहारा राजनांदगांव पंहुच कर चोरी के सोने, चांदी के जेवरात आपस में बाट कर लाखन सिंह व महेष वालमिकी अपने घर राजनांदगाव व चंरण सिंह व संगम सिंह अपने घर पांढुुर्णा मध्यप्रदेष चलें गये।
गठित टीम द्वारा आरोपी चरण सिंह व संगम सिंह के संबध में जानकारी प्राप्त कर आरोपियों के पतासाजी हेतु एक टीम अमृतसर पंजाब एक टीम पांढुर्णा मध्यप्रदेष रवाना किया गया था जिसमें टीम द्वारा पांढुर्णा मध्यप्रदेष पंहुचकर आरोपी चरण सिंह व संगम सिंह को पांढुर्णा मध्यप्रदेष से विधिवत गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सोने से बने जेवरात वजनी लगभग 1620 किलो ग्राम , चांदी के जेवरात 31 किलो ग्राम बरामद किया गया।


जमीन में गड्डा खोदकर रखे थे सोने चांदी के जेवरात

आरोपियो द्वारा सोने ,चांदी के जेवरातो को जमीन में गढढा कर छुपाकर रखे थे। आरोपियो द्वारा अपराध में चोरी के तवेरा कार का उपयोग किया गया है और पुलिस को चकमा देने के लिए फर्जी अंको का नम्बर प्लेट बनवाकर उसका उपयोग करते थे। बालोद पुलिस द्वारा कंबल बेचने के नाम पर रेकी करने वाले आरोपियों के साथ आरोपी से चांदी के जेवर खरीदने वाले सोनार रामकुमार सोनी निवासी राजनांदगांव के विरूद्ध भी कार्यवाही किया गया है।

           ये है 12 शातिर बदमाश

मध्यप्रदेश की लोकल पुलिस के द्वारा चंरण सिंह व संगम सिंह के संबध में बताया की वह दोनो पाढुुर्णा मध्यप्रदेष के नामी अपराधी है जिसके खिलाफ कई राज्यों महाराष्ट्र, मध्यप्रदेष में कई प्रकरणो में अपराध दर्ज है। और ये दोनो काफी शातिर अपराधी है महाराष्ट्र और मध्यप्रदेष पुलिस पर मिर्ची पाउडर डाल कर हमला कर बार भाग गये है कई राज्यो की पुलिस इन दोनो अपराधियों को ढूढ रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!