बालोद, बरसात में मछलियों की वृद्वि को ध्यान में रखते हुए 16 जून से 15 अगस्त तक मत्स्य आखेट प्रतिबंधित किया गया है। प्रतिबंध लगाते हुए जिला प्रशासन के द्वारा निर्देश भी जारी किया गया। इसके बावजूद जिले के तांदुला बांध में हर्राठेमा के कुछ लोगो द्वारा चोरी से मछली निकालकर कलेक्टर के आदेश का खुला उल्लंघन किया जा रहा है। हर्राठेमा के सक्रिय मछली चोर गिरोह द्वारा बांध में मछली पकड़ने से मना किया तो ठेकेदार से मारपीट करने के मामला सामने आया हैं। ठेकेदार ने हर्राठेमा के आधा दर्जन लोगों के खिलाफ बालोद थाने में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई हैं।जानकारी के अनुसार मंगलवार रात मछली पकड़ने के नाम पर ठेकेदार और हर्राठेमा के युवाओं के बीच जमकर मारपीट हो गई। जिसके बाद तांदुला में मछली पालन के लिए लीज में लिए ठेकेदार ने बालोद थाना पहुंच कर युवाओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। प्रार्थी किकिरमेटा (जामगांव) निवासी 26 वर्षीय मोहम्मद अतीक ने बालोद थाने में रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि उसने तांदुला जलाशय में मछली पालन के लिए 10 साल का लीज लिया हुआ है।बोरिद में उनका कैम्प है। रात में गश्त करने के दौरान हर्राठेमा के पास आकाश ठाकुर और उनके पांच-छह साथी मछली पकड़ रहे थे। जिन्हें मना करने पर मारपीट की गई।
- Home
- तांदुला बांध में मछली चोर गिरोह सक्रिय..मंगलवार रात मछली पकड़ने के नाम पर ठेकेदार और हर्राठेमा के युवाओं के बीच जमकर हुई मारपीट..बालोद थाने में मामला हुआ दर्ज