बालोद – बालोद जिला मुख्यालय से लगे कलकसा चौक में तेज रफ्तार सरकारी वाहन के चालक ने कलकसा चौक के पास महिला को सामने से कुचल दिया जिस महिला की मौत हो गई घटना दिनांक 16 जून लगभग शाम 6:30 बजे की है।
वही जानकारी के मुताबिक कलकसा निवासी देवला बाई उम्र लगभग 80 वर्ष किराना दुकान से सामान लेकर सड़क पार कर रहा था उसी वक्त तेज रफ्तार वन विभाग की सरकारी वाहन क्रमांक सीजी 02 7310 ने सामने से कुचल दिया जिसके पश्चात प्रत्यक्षदर्शियों ने उसी सरकारी वाहन में जिला अस्पताल भेजा जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मम्मले में पुलिस मृतक महिला का पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार (दफन कफन) कर दिया गया । मामले घटना की प्रत्यक्ष रूप से घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरा मैं कैद हुआ है। जिसमें स्पष्ट रूप से घटना की वीडियो में दिखाई दे रहा है।
वही मामले को लेकर 18 जून को वाहन क्रमांक CG02 7310 के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया जिसमें पुलिस ने मामले में वाहन चालक के खिलाफ 279 304 (A) के तहत मामला दर्ज किया गया लेकिन घटना के बाद से आज दिनाँक तक वाहन को विभाग द्वारा पुलिस थाने में जब्ती नही कराई जिसको लेकर विभाग के अधिकारी पर सवालिया निशान खड़े हो रहे है। जबकि मामले में टी आई नवीन बोरकर ने बताया कि मामला 18 जून को पंजीबद्ध कर लिया गया है गाड़ी को थाने में लाने विभागीय अधिकारियों को भी सूचना दे दी गई है आज सम्भवतः गाड़ी को जब्ती बनाने की बात कही जा रही है ।