पुलिस ने संभाली सुरक्षा व्यवस्था
रथयात्रा में शामिल होने जिला मुख्यालय के कोने-कोने से आने वाले श्रद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए शहर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई थी। रथयात्रा के दौरान कोई हंगामा न हो इसलिए शहर में पुलिस बल तैनात किया गया। इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने भी जगह- जगह मोर्चा संभाले रखा।
श्रद्धालुओं को गजामूंग का किया वितरण
रथ यात्रा समिति की ओर से इस बार भगवान जगन्नाथ के साथ माता सुभद्रा व अग्रज बलभद्र को एक ही रथ पर बिठाया गया था। जैसे ही रथ निकली तो फिर पूरा नगर रथ खींचने के लिए मानो उमड़ पड़ा। बाजे-गाजे के साथ डीजे की धुन पर थिरकते रहे श्रद्धालु इस दौरान बीच बीच में भगवान जगन्नाथ की जयकारे भक्तो द्वारा लगाए जा रहे थे। भक्त बीना रुके बिना थके उत्साह के साथ रथ खींचते नजर आए। रथ कपिलेश्वर मंदिर से शुरू होकर हलधर चौक, बाबा रामदेव चौक,मरारपारा , इंदिरा चौक, जयस्तम्भ चौक, फोव्वारा चौक होते हुए पुराना बस स्टेण्ड , सदर मार्ग से वापस कपिलेश्वर मंदिर पहुंचा। रथयात्रा के दौरान रास्ते भर भक्तो को गजामूंग, चना, मटर, दाल के प्रसाद का वितरण किया गया।