बालोद-अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज जिला स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन गंगा मईया मंदिर परिसर झलमला में हुआ। महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का शुभारंभ किया।अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर पूरे बालोद जिले में उत्साह का माहौल दिखा, हर वर्ग ने बढ़-चढ़कर योगाभ्यास किए और योग को स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी बताया। योग दिवस पर स्वस्थ जीवन के प्रति समर्पित होकर सभी ने योगाभ्यास किया।
योग दिवस पर जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों-कर्मचारियों, योग समितियों के सदस्यों, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, बुजुर्गों ने योग की विभिन्न मुद्राएं की। इस अवसर पर पद्मासन, वज्रासन, सिद्धासन, मत्स्यासन, वक्रासन, अर्ध-अर्धहलासन, हलासन, सर्वांगासन, विपरीतकर्णी, मकरासन, धनुरासन, भुजंगासन, शलभासन, विपरीत नौकासन आदि योग्याभ्यास किए। महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने योग के विभिन्न आसनों सहित प्राणायम का अभ्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सभी के स्वस्थ और निरोग रहने की कामना की है।श्रीमती भेड़िया ने कहा कि योग हमारी प्राचीन परम्परा और जीवन शैली का हिस्सा रहा है। वर्तमान में घटती शारीरिक प्रतिरोधकता, तनाव युक्त व्यस्त जीवन शैली को व्यवस्थित करने के लिए योग का बहुत महत्व है।
उन्होंने कहा कि हम लोगो को नियमित योगाभ्यास और अपने दिनचर्या में लाना बहुत जरूरी हैं।पर सोचते है और कर नही पाते है।कई बार समय अभाव और बहुत से व्यवस्था होने के कारण कर नही पाते।योगाभ्यास कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया, नगर पालिका परिषद बालोद के अध्यक्ष विकास चोपड़ा, कलेक्टर कुलदीप शर्मा, पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव, डीएफओ आयुष जैन सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी और नागरिकगण मौजूद थे।