प्रदेश रूचि


आकाश शर्मा के निर्देशानुसार विधानसभा अध्यक्ष संदीप साहु के नेतृत्व में राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा के संदेश लेकर आज बालोद ब्लॉक के बघमरा से मेड़की ओरमा तक भारत जोड़ो यात्रा की गई

बालोद, छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देशानुसार विधानसभा अध्यक्ष संदीप साहु के नेतृत्व में राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा के संदेश एवं मोदी सरकार की कुनीतियों ,बढ़ती बेरोजगारी ,महंगाई जैसे तमाम मुद्दों को लेकर आज दूसरे दिन बालोद ब्लॉक के बघमरा से भारत जोड़ो यात्रा की गई
युवा कांग्रेस बालोद विधानसभा द्वारा आज तपती धूप में बालोद ब्लाक के ग्राम बघमरा से गांव गली होते हुए मेडकी, ओरमा गांव तक की यात्रा की। भारत जोड़ो यात्रा की शुरुवात हुई ज्ञात हो पूर्व में राहुल गांधी जी द्वारा कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा की गई जिसमें कई प्रदेश ऐसे थे जो यात्रा में जुड़ नही पाए थे छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस ने ऐसे जगहों पर भारत जोड़ो यात्रा कर राहुल गांधी जी के यात्रा के उद्देश्य को मजबूती प्रदान किया था।
इस पद यात्रा के दौरान……… जिला युवा कांग्रेस के पूर्व प्रशासनिक महासचिव आदित्य दुबे, मोहनीश पारकर, फरहान खान, ग्रामीण जन में गब्बर सोनी, संतराम विश्वकर्मा लीला राम साहू गुलशन साहू अमित साहू जितेंद्र यादव होरीश साहू डीलेंद्र साहू दिलेंद्र पटेल ओंकार साहू दिनबंधु पटेल कांग्रेस के सभी साथी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!