देखे पूरा वीडियो और चैनल को सब्सक्राइब करे
बालोद जिलें के ग्राम मोहंदीपाट से देवरी द तक बनी पीएमजीएसवाय सड़क की शिकायत पर आज केंद्र से टीम ने मौके पर पहुच कर सड़क का निरीक्षण किया,,,,,,,पूर्व विधायक राजेन्द्र राय द्वारा पीएमओ से इस निर्माण कार्य में बरती गई लापरवाही को लेकर शिकायत की थी,,,,,,,,जिसमे चार अलग अलग अलग जगहों पर पुल बनना था लेकिन नही बनाया गया,,,,,,,वही सड़क को जैसा बनाना था वैसा नही बनाए जाने की बात पर जोर दिया गया था,,,,,,,केंद्रीय टीम से निरीक्षण करने पहुचे ज्वाइंट डायरेक्टर नवनीत कुमार ने अब जांच रिपोर्ट भारत सरकार को सौपने की बात कही है।, बता दे कि बालोद जिले के गुंडरदेही ब्लॉक स्थित ग्राम मोहंदीपाट से देवरी द तक 6.60 किमी पीएमजीएसवाय सड़क निर्माण हुआ है,,,,,,जिसमे 4 पुल बनना भी प्रस्तावित था….. इसके लिए शासन ने सत्र 2020 में 2 करोड़ 19 लाख रुपए की स्वीकृति दी थी,,,,,,,,23 मार्च 2020 को काम शुरू हुआ और विभागीय रिकार्ड में 2021 में काम भी पूरा भी हो गया,,,,,,,लेकिन वर्तमान में स्थिति यह है कि इसमें 4 पुल गायब है,,,,,,साथ हि कई जगहों पर सड़क की ऊंचाई सही नही है,,,,,,,,जिसे विभागीय अफसरों व ठेकेदार की लापरवाही का नतीजा माना जा रहा है,,,,,, इस मामले को लेकर गुंडरदेही के पूर्व विधायक राजेंद्र राय ने 10 मार्च 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजकर शिकायत की ,,,,,,,, पूर्व विधायक राजेंद्र राय ने बताया कि सड़क के अलावा चार पुल और बनना था लेकिन नही बनाया गया,,,,,,,,पुल सहित सड़क पर डामर बिछाने के लिए 2019-20 में 2 करोड़ 19 लाख स्वीकृति मिली थी,,,,,,,,काम पूरा बताकर विभाग की ओर से भुगतान भी किया जा चुका है।