बालोद – आज पूरे देश भर में तंबाखू निषेध दिवस मनाया जा रहा है इस दिन बालोद जिले के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा भी जागरूकता रैली निकालकर लोगो को तंबाखू से दूर रहने के संदेश दिए वही तंबाखू से होने वाले नुकसान की जानकारी आम लोगो को दिए । वही दूसरी तरफ अपने इस रैली की तस्वीरे अपने सोशल मीडिया में स्टेट्स अपडेट किए ,लेकिन इस स्टेट्स के बीच एक चौकाने वाला वीडियो भी सामने आया जिसमे एनएचएम द्वारा पदस्थ डिस्ट्रिक्ट डाटा असिस्टेंट रितेश गंगबेर ने अपने स्टेट्स में अपने ही एक साथी जिला प्रशिक्षण समन्वयक का एक वीडियो जिसमे डीटीसी का बाइक चलाते हुए वीडियो तथा बैकग्राउंड म्यूजिक में संजय दत्त की एक फिल्मी गीत सिगरेट के धुएं को छल्ला बनाकर….जैसे गीत को रखकर स्वास्थ्य कर्मी आम लोगो को तंबाखू से बने सिगरेट से बचने के नसीहत के साथ नशे को बढ़ावा के संदेश वाली गीत का स्टेट्स लगाए हुए है।
स्वास्थ्य कर्मी का स्टेट्स लगातार लोगो के बीच अब वायरल होने से ये वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है।वही मामले पर डिस्ट्रिक्ट डाटा असिस्टेंट रितेश गंगबेर ने बताया कि यह वीडियो जस्ट फन के हिसाब से लगाया गया है और इसे बेवजह ट्रोल किया जा रहा है ।हालांकि इस पूरे मामले को लेकर प्रदेशरूची भी किसी तरह का दावा नही करता लेकिन जिस जागरूकता संदेश के साथ इस वीडियो को लगाया गया उसको लेकर सवाल तो बनता है।