प्रदेश रूचि

भर्रीगाँव पुरुर में आयोजित कर्मा जयंती कार्यक्रम में उमड़े समाज के लोग…कार्यक्रम में शामिल जिपं अध्यक्ष बोले साहू समाज प्रदेश के विकास में महती भूमिका निभा रही हैराज्यपाल रमेन डेका से मिले जिले भाजपा नेता..औपचारिक मुलाकात कर किए ये चर्चाराज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देश


सीआईएसएफ मैत्री कप 2023 जीतकर लौटी बालोद पुलिस टीम का एसपी ने किया सम्मान

 

दिनांक 25.05.2023 से दिनांक 28.05.2023 तक सेक्टर 01 भिलाई के बीएसपी क्रिकेट मैदान में आयोजित CISF मैत्री कप 2023 क्रिकेट टूर्नामेंट में विभिन्न जिलों के पुलिस टीम सहित पैरामिलिट्री फोर्स, बीएसपी टीम, SBI HDFC बैंक टीम एवं मेडिकल विभाग के क्रिकेट टीमों ने भाग लिया,

जिसमें जिला पुलिस बालोद के खिलाड़ियों ने क्रिकेट स्पर्धा में बेहतर प्रदर्शन कर विपक्षी टीमों को पराजय करते हुए आरटीसी उतई टीम के द्वारा 12 ओवर के फाइनल मैच में दिए गए टारगेट 103 रन को बालोद पुलिस ने महज 07 ओवर में लक्ष्य पूरा कर 07 विकेट से मात देकर विजयी हुए। पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव ने बालोद पुलिस चैंपियन टीम के सभी खिलाड़ियों को सम्मानित कर पूरे टीम को शुभकामनाएं दी।

खिलाड़ियों के नाम:-
निरीक्षक बलराम श्याम,
आरक्षक. जनेश्वर प्रसाद
आर. कीर्ति निषाद,
आर. चंद्रशेखर,
आर. सुमित पटेल,
आर. कुंभलाल वर्मा,
आर. परमेश्वर सिंह,
आर. प्रवीण,
आर. बनवारी लाल,
आर. शैलेंद्र,
आर. राजेश,
आर. संजय,
आर. राजकुमार,
आर. अजय सिन्हा,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!