डौंडी लोहारा, छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन जिला बालोद के विधानसभा डौंडीलोहारा के डौंडी एवं डौंडीलोहारा के प्रतिनिधि मंडल ने वेतन विसंगति दूर करने की मांग क़ो लेकर छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन संघ के प्रदेशव्यापी कार्यक्रम अंतिम बार “गुरूजी करे गुहार- विधायक के द्वार ‘के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र क्र. 60के मा.विधायक एवं मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग छ ग शासन क़ो फेडरेशन प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपते हुए अपनी बहुप्रतिक्षित लंबित मांग वेतन विसंगति दूर करने की गुहार लगाई है गौरतलब हो कि संगठन विगत पांच वर्षों से अपनी मांग क़ो लेकर संघर्षरत रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करने क़ो लेकर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में अंतर्विभागीय कमेटी गठित किये थे जिनको 90 दोनों के बाद रिपोर्ट सौंपा जाना था किन्तु उनके द्वारा लगभग दो वर्ष बीत जाने के बाद भी रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं किया गया है जिससे उपेक्षित होकर सहायक शिक्षक एक बार फिर राज्य सरकार से वेतन विसंगति दूर करने की गुहार लगा रहे हैं।
विदित हो कि छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन विगत पांच वर्षों में कई बार ज्ञापन व आंदोलन के द्वारा अपनी मांगों को सरकार के सम्मुख रख चुका है और ऐसा भी नहीं है कि सरकार को इनकी समस्याओं की जानकारी नहीं है दो वर्ष पूर्व दिसंबर में 18 दिवसीय आंदोलन के दौरान सरकार ने वेतन विसंगति दूर करने को लेकर एक कमेटी भी बनाई थी जिसका रिपोर्ट आज पर्यन्त तक सौंपा नहीं जा सका।अब “गुरुजी करे गुहार विधायक के द्वार” के अंतर्गत छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन का वेतन विसंगति दूर करने को लेकर अंतिम गुहार लगाई जा रही है।
आज ज्ञापन सौंपने वालों मेंनकुल राम अलेन्द्र सुरेश कुमार कोठारी सुरेश कुमार यादव,अनिल देवांगन प्रह्लाद कुमार कोसमार्य, रविंद्र कुमार साहू प्रभुलाल सिन्हा, अनिल दिल्लीवार, खेमन्त साहू ,आशीष कुमार, गिरीश कुमार निर्मोही,प्रवीण कुमार चंद्राकर, गोकुल राम अंधिया ,अनिल कुमार देवांगन,कुमार संभव देवांगन, दीपक पटेल, मोहम्मद आरिफ सिद्दिकी, देवेंद्र मानिकपुरी, छगन लाल बंसोर, सिद्धेश्वर यदु हेमंत कुमार, सोनकर, संजय साहू, जितेंद्र धरमगुड़ी, मो.जहरूद्दीन क़ुरैशी, झुमुक चौरके आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।