प्रदेश रूचि


आईपीएल समापन की ओर… लेकिन बालोद जिला मुख्यालय में ही चल रहे हाईटेक सट्टे के कारोबार को रोकने में विफल रही साइबर सेल….हर गेंद पर बरस रही है धन

बालोद-इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का क्रेज इन दिनों पूरे शवाब पर है। मैच शुरू होते ही लोग टीव्ही ऑन करके बैठ जाते हैं। लेकिन मौजूदा समय में फटाफट क्रिकेट का यह रोमांचक फार्मेट खेलप्रेमियों के लिए जितना मनोरंजन है, उससे कहीं अधिक सटोरियों के लिए अवैध कमाई का जरिया बन चुका है। बालोद जिला मुख्यालय में तेज़ी से फल-फूल रहे इस काले कारोबार से सटोरियों को हर दिन जहां लाखों की कमाई हो रही है तो कई संभ्रांत परिवार के युवक कर्ज में डूब चुके है  वही इस आईपीएल  सट्टे के दलदल में फंसकर युवा पीढ़ी तेजी से बर्बाद हो रही है।बालोद जिले के अलग अलग क्षेत्र सहित मुख्यालय में रोजाना लाखो रुपये का सट्टा लगा रहा है। मैच की हर बाल पर दांव लगने के बाद भी जिले की पुलिस व साइबर सेल क्रिकेट सट्टा के संगठित अपराध को पूरी तरह बेखबर नजर आ रही है।


हाईटेक प्रणाली के माध्यम से सट्टा का कारोबार धडल्ले से जारी

सट्टे के कारोबार को लेकर नगर के प्रत्यक चौक-चौराहे पर चर्चा होने के बावजूद साइबर सेल व पुलिस प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई न किये जाने से पुलिस प्रसाशन की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान उठने लगे है ।बालोद के सटोरियों की बल्ले बल्ले हो गई है। आइपीएल क्रिकेट मैच प्रारंभ हो गया है। हर बाल और रन पर दांव लगने लगे हैं। जिस तरह क्रिकेट का जूनून है उसी तरह बालोद क्षेत्र में सटोरियों का खेल भी चलने लगा है। आइपीएल के प्रारंभ होते ही सक्रिय हो गए हैं और हाईटेक प्रणाली के माध्यम से सट्टा का कारोबार धडल्ले से जारी है। बालोद शहर के सटोरियों का आइपीएल के मैच से पुराना नाता रहा है। उनके लिए आइपीएल मैच लाटरी खुलने के बराबर हो गया हैं। आइपीएल को सटोरियों की दीवाली भी कहा जाता है।


मैच के दौरान हर बाल और रन पर बरस रहा है धन

आईपीएल मैच के दौरान हर बाल और रन पर धन बरस रहा हैं। जिले में पिछले एक माह से सटोरियों की चांदी है। साइबर पुलिस सटोरियों के नेटवर्क को पकड़ने में नाकाम साबित हो रहे है। आइपीएल मैच शुरू होते ही बड़े-बड़े सटोरिए और खाईवाल अपने-अपने बिलों से निकल कर ऑनलाइन बादशाहत का वर्चस्व बनाए रखने के लिए लाखों करोड़ों का सट्टा खाते और खिलाते हैं।

नगर के कई इलाकों में सट्टा का कारोबार बड़े रूप में किया जा रहा हैं। आइपीएल मैच के जरिए बहुत से सट्टा खिलाने वाले अपने ग्राहकों को ऑनलाइन ह्वाट्सअप के जरिए भी नंबर देकर संपर्क करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!