बालोद-जिला स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता बुधवार को ग्राम मेढ़की के कलामंच में संपन्न हुई। छत्तीसगढ़ शासन संस्कृति विभाग के निर्देशानुसार रामायण मंडलियों को प्रोत्साहित करने के लिए जिला स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जिले में विकासखंड स्तर पर हुए रामायण मंडली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त विजेता टीमों ने भाग लिया।
इस दौरान विधायक सगीता सिन्हा,जिला पंचायत अध्यक्ष सोनादेवी देवी देशलहरे,जिला पंचायत के सीईओ रेणुका श्रीवास्तव, ब्लाक काग्रेस अध्यक्ष चंद्रेश हिरवानी ने दीप प्रज्ज्वलित कर जिला स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता विधिवत शुभारंभ किया।
जिला स्तरीय इस प्रतियोगिता में ने प्रथम स्थान श्री मानस गंगा समिति भैंसबोड़ मंडली ने प्राप्त किया द्वितीय नव जागृति मानस परिवार जुन्नापानी एवं तृतीय श्रीनिकेतन मानस परिवार नेवारीखुर्द ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मानस मण्डली भैंसबोड़ को 50 हजार रूपए की पुरस्कार राशि दी जाएगी। मुख्य अतिथि विधायक संगीता सिन्हा ने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति, लोक परंपरा, खेल, खान-पान एवं जीवन शैली को सहेजने और बढ़ावा देने के लिए कई महत्त्वपूर्ण कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य की मानस मंडलियों एव कलाकारों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से राज्य भर में रामायण मानस मण्डली प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री के इस पहल से निश्चित ही हमारे युवा पीढ़ी को अपने परंपरा और संस्कृति से परिचित होने का मौका मिलेगा।जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि राज्य की परंपरा एवं संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए मानस मंडली प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री की यह पहल बहुत ही सराहनीय है। इससे युवाओं को अच्छी शिक्षा के साथ अच्छा संस्कार भी मिलेगा।
इस अवसर पर जिला पंचायत सभापति केदार देवांगन, जिला पंचायत सदस्य कृतिका साहू, जनपद सदस्य सीता साहू, कांग्रेस नेता चंद्रेश हिरवानी, मेढ़की सोसायटी के अध्यक्ष भूषण श्रीवास्तव, सरपँच तेजराम साहू, धनराज साहू,होरीलाल साहू,दिनेश साहू,अम्ब्रेश हिरवानी, हेमंत साहू,कामेंद्र श्रीवास्तव, गजेंद्र ठाकुर,लक्ष्मीनारायण साहू,पूषन साहू सहित बड़ी सँख्या ग्रामीण महिलाए व पृरुष शामिल रहे। इसके अलावा जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. रेणुका श्रीवास्तव, डिप्टी डायरेक्टर आकाश सोनी सहित जिला स्तरीय अधिकारी और जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।आयोजन में बालोद ब्लॉक के श्रीनिकेतन मानस परिवार नेवारीखुर्द, गुरूर ब्लॉक के श्रीराम भक्त मानस परिवार मोखा, गुंडरदेही नगर पंचायत के श्री कृष्ण मानस मंडली चैनगंज, डौंडी ब्लॉक के श्री मानस गंगा समिति भैंसवोड़ और डौंडीलोहारा ब्लॉक के नव जागृति मानस परिवार जुन्नापानी की मंडली ने प्रस्तुति दी।