बालोद-जिले के डोंडीलोहारा थाना क्षेत्र के चार शिक्षक साइबर क्राइम का शिकार हो गए। इन शिक्षकों के नाम पर भारतीय स्टेट बैक शाखा डोंडीलोहारा का क्रेडिट कार्ड से 04 लाख 92 हजार 743 रुपये का धोखाधड़ी कर आहरण कर लिया है। शिक्षक को जब पता चला तो उनके होश ही उड़ गए, क्योंकि उन्होंने ये पैसे खर्च ही नहीं किए थे। जब उन लोगो के मोबाइल में मेसेज आया तो ज्ञात हुआ कि अलग-अलग तिथि में उनके क्रेडिट से अलग अलग किश्तों में पैसा का आहरण किया गया। इसके बाद शिक्षक ने पुलिस से गुहार लगाई। डोंडीलोहारा थाने में आवेदन देते हुए शिक्षक ने आवश्यक कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
सुखराम ठाकुर ने पुलिस को बताया कि शा. हाई स्कूल कर्रेगांव जिला बालोद में व्याख्याता के पद पर पदस्थ हूँ । वर्ष 2021 के दौरान अनावेदक सुरेन्द्र कुमार साहू व जीवन लाल चन्देल द्वारा मुझे फोन कर बैंक क्रेडिट कार्ड बनवाने बार बार प्रलोभन दिया जा रहा था उसके प्रलोभन में आकर भारतीय स्टेट बैंक शाखा डौण्डीलोहारा आकर उनसे संपर्क कर उनके बताये अनुसार अपना आधार कार्ड, पेन कार्ड व पास बुक की फोटो कापी दिया था तब वह क्रेडिट कार्ड से संबंधित फार्म को भरवाकर मुझसे हस्ताक्षर करवाया था । लगभग 2 महिने पश्चात नवम्बर माह में डाक से मेरे पास बैंक का बना हुआ क्रेडिट कार्ड प्राप्त हुआ फिर मेरे द्वारा लगभग 4 महिनो तक क्रेडिट कार्ड का उपयोग नहीं किया गया था। उसी दौरान मुझे अन्य साथियो ने सलाह दिया कि क्रेडिट कार्ड का उपयोग नहीं कर रहे हो तो उसे बंद करवा दो तब आरोपी सुरेन्द्र कुमार साहू व जीवन लाल चन्देल मुझसे संपर्क कर मेरे घर आकर क्रेडिट कार्ड को बंद करने के नाम से ले गये थे कुछ दिन बाद 13 अप्रैल 2022 को मेरे मोबाईल में मेसेज आया कि मेरे एकाउंट से क्रेडिट कार्ड से 01 लाख 92 हजार 950 रूपये आहरण हुआ हैं तब मैं सुरेन्द्र कुमार साहू व जीवन लाल चन्देल को फोन लगाकर पूछा कि मेरे क्रेडिट कार्ड से पैसा क्यों कट रहा हैं तब वह बोला कि पैसा वापस हो जायेगा चिन्ता करने की जरूरत नहीं हैं ।
इस प्रकार मेरे खाते से लगभग हर महिने क्रेडिट कार्ड से 22/12/2022 तक कुल 17,24,939 (सत्रह लाख चौबीस हजार नौ सौ उन्चालिस) रूपया क्रेडिट कार्ड से आहरण हुआ जब भी मेरे खाते से क्रेडिट कार्ड के माध्यम से राशि आहरण होता तो मैं आरोपी सुरेन्द्र कुमार साहू व जीवन चन्देल को फोन कर पूछा करता था आरोपीयों द्वारा जब भी क्रेडिट कार्ड से मेरे खाते से राशि आहरण किया जाता उसके कुछ दिन बाद कुछ रकम मेरे खाते में जमा कर दिया जाता था इस प्रकार आरोपियों द्वारा उक्त रकम में से 15 लाख 74 हजार 939 रुपये वापस किया जा चुका हैं परन्तु आरोपियो द्वारा अभी भी 01 लाख 50 हजार रूपये वापस नहीं किया गया हैं ।इसी प्रकार आरोपियों द्वारा माध्यमिक शाला किल्लेकोडा में पदस्थ खिलावन सिंह उर्वशा को भी धोखा देकर उसके नाम से भारतीय स्टेट बैंक का क्रेडिट कार्ड बनवाकर तथा क्रेडिट कार्ड को अपने पास रखकर अनेक किस्तो में निकालकर 01 लाख 08 हजार 960 रूपये का धोखाधडी किया हैं इसी प्रकार कर्रेगांव माध्यमिक शाला में पदस्थ जगन्नाथ कोरेटिया से 01 लाख 62 हजार538 रूपये तथा शा. हाई स्कूल किल्लेकोडा में लिपिक के पद पर पदस्थ ललित कुमार देवहारी का क्रेडिट कार्ड बनाकर 71 हजार 242 रूपये सहित कुल जुमला 04 लाख 92 हजार 743 रुपये की राशि को क्रेडिट कार्ड बनवाकर विभिन्न प्रकार के प्रलोभन देकर आरोपियों द्वारा उक्त राशि को हमारे भारतीय स्टेट बैंक के खाता क्रमांक 11561525451, 11561525439, 31533549590, 11561524059 से रकम निकालकर स्वंय उपयोग कर हमारे साथ धोखाधडी किया है।
ऐसे ही रोचक खबर पढ़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे
⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️