बालोद :- विगत रविवार को गायत्री मंदिर प्रांगण में छत्तीसगढ़ तुलसी मानस प्रतिष्ठान की बैठक आहूत की गई। सर्वप्रथम मां गायत्री की पूजन अर्चन तुलसी मानस प्रतिष्ठान के प्रांतीय पदाधिकारी गणों के माध्यम से की गई। तत्पश्चात भगवान राम की स्तुति के साथ प्रांतीय महासचिव पुरुषोत्तम सिंह राजपूत के द्वारा बैठक की विषय वस्तु को अवगत कराते हुए सभी उपस्थित जनों का स्वागत सत्कार किया गया। तत्पश्चात प्रांतीय अध्यक्ष श्री गोपाल वर्मा जीने अध्यक्षीय उद्बोधन से बैठक का शुभारंभ किया। चर्चा की विषय बिंदु में सर्वप्रथम राज्य शासन द्वारा आयोजित जनपद जिला में राज्य स्तर पर रामायण प्रतियोगिता में तुलसी मानस प्रतिष्ठान छत्तीसगढ़ प्रांत की भूमिका विषय पर चर्चा हुई विचारोपरांत तय किया गया की सभी जिलाध्यक्ष अपने-अपने जिलों में जिलाधीश कलेक्टर से मिलकर तुलसी मानस प्रतिष्ठान के जिले में उपस्थिति अवगत कराएंगे ताकि जिला प्रशासन चाहने पर रामायण आयोजन के सुचारू संचालन के लिए तुलसी मानस प्रतिष्ठान का सहयोग ले सकें। द्वितीय बिंदु के रूप में संपूर्ण छत्तीसगढ़ में आयोजित होने वाले रामायण प्रतियोगिता एवं सम्मेलन हेतु प्रतिभागी मंडली आयोजक गण निर्णायक गण एवं उद्घोषक के लिए सर्व सम्मत नियमावली एवं आचार संहिता के निर्माण में सहमति बनी और आगत भविष्य में बैठक में संपूर्ण छत्तीसगढ़ के आयोजनों को एकरूपता प्रदान करने के लिए बने हुए नियमावली का विमोचन तय किया जाएगा। तृतीय बिंदु के रूप में तुलसी मानस प्रतिष्ठान के आर्थिक उन्नति हेतु आजीवन एवं साधारण सदस्यता के साथ-साथ समस्त जिलों के विकास खंड एवं तहसीलों में इकाइयों का गठन प्रस्तावित की गई जिसे अनिवार्य है 15 जून तक कर लेना तय किया गया। प्रतिष्ठान द्वारा मनाया जाने वाला प्रमुख त्यौहार गोस्वामी तुलसीदास जी महाराज की अवतरणोत्सव राज्य स्तर आयोजन इस बार दंडकारण्य में बसे कोण्डागांव गांव में निर्धारित किया गया इस अवसर पर प्रतिष्ठान के संरक्षक ब्रह्मलीन वेदांत केसरी स्वामी आत्माराम कुंभज जी की स्मृति में दी जाने वाली गौरव अलंकरण महर्षि मुक्त जी महाराज के अनुचर एवं संगीत क्षेत्र में अग्रदूत के रूप में जाने जाने वाले दुर्ग निवासी पंडित देवी प्रसाद तिवारी जी का चयन किया गया तथा आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता एवं राष्ट्रीय रामायण प्रतियोगिता जो शासन द्वारा आयोजित है के तिथि से पहले तुलसी मानस प्रतिष्ठान के प्रांतीय पदाधिकारी गण छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री माननीय बघेल जी से भेंट मुलाकात करने और प्रतिष्ठान की उपस्थिति प्रदेश के आयोजन में देने का प्रस्ताव लेकर मुख्य मुख्यमंत्री निवास जाना तय किया गया। इस बैठक में प्रांतीय उपाध्यक्ष मुन्नालाल देवदास जी गरियाबंद को अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने एवं उनके लिखे गीतों को भजन सम्राट अनूप जलोटा जी द्वारा गाने एवं गजेंद्र हरिहरन डोंगरगांव को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में स्थान पाने हेतु बधाई दी गई।
इस बैठक में पूरे प्रांत भर से प्रांतीय पदाधिकारियों यथा गोपाल वर्मा प्रांतीय अध्यक्ष, जगदीश प्रसाद देशमुख कार्यकारी अध्यक्ष, मुन्नालाल देवदास प्रांतीय उपाध्यक्ष, पुरुषोत्तम सिंह राजपूत प्रांतीय महामहासचिव ,गजेंद्र हरिहरनो सचिव, मोहन लाल यादव भंडेरा, प्रवीण अग्निहोत्री मोतीलाल राठौर पुरुषोत्तम नायक फूलचंद सिन्हा,धिरेन्द्र तिवारी , लोकेश गायकवाड़ कोण्डागांव , गौरी शंकर यादव,अर्जुन दास साहू अंबागढ़ चौकी, पोषण शुक्ला, लक्ष्मण सिन्हा ,श्रीमती पुष्पा सिन्हा राजनांदगांव, सुश्री संध्या पांडे, पी राघव (घुमका) खैरागढ़,लिलार सिन्हा,बी आर बेल्सर, श्याम लाल निषाद,कुशल निषाद, भुनेश्वर कौशिक, डेमन राजपुत, मनीष दास,हितेश्वर मंडले,बालोद सहित गायत्री मंदिर के पुजारी सहित गायत्री मंदिर के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही । बैठक का संचालन पुरुषोत्तम सिंह राजपूत प्रान्तीय महासचिव ने किया।आभार प्रदर्शन बीआर बेल्सर तहसील अध्यक्ष तुलसी मानस प्रतिष्ठान बालोद ने किया।