नई दिल्ली – मद्रास हाईकोर्ट के 5 न्यायिक अधिकारियों को अगले दो साल के लिए अतिरिक्त न्यायधीश के रूप में नियुक्ति किया गया मामले में पीआईबी से जारी बुलेटिन के अनुसार भारतीय संविधान के अनुच्छेद 224 के खंड (1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राष्ट्रपति ने दिनांक 19.05.2023 की समसंख्यक अधिसूचना द्वारा न्यायिक अधिकारियों, सर्वश्री (i) रामासामी शक्तिवेल, (ii) पी. धनबल, (iii) चिन्नासामी कुमारप्पन और (iv) कंडासामी राजशेखर को दो साल की अवधि के लिए मद्रास उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया है। ये नियुक्तियां उनके द्वारा संबंधित कार्यालयों के कार्यभार संभालने की तारीख से प्रभावी होंगी।
Press Communique
President of India appoints (i) Ramasamy Sakthivel, (ii) P. Dhanabal, (iii) Chinnasamy Kumarappan and (iv) Kandasamy Rajasekar, Judicial Officers as Additional Judges of the Madras High Court for a period of two years
Read more: https://t.co/48NwFubrcV
— PIB India (@PIB_India) May 19, 2023