प्रदेश रूचि

चौथी बटालियन में नौकरी लगाने के नाम पर देवरी के चार लोगों से 04 लाख रुपये की ठगी..आरोपी के खिलाफ देवरी थाने में धारा 420 के तहत प्राथमिकी दर्ज

बालोद, चौथी बटालियन में नौकरी लगाने के नाम पर देवरी के चार लोगों से 04 लाख रुपये की ठगी हुई है। आरोपी ने मई 2018 में चार पीड़ितों से रुपये लिए थे। इसके बाद आरोपी ने न तो नौकरी लगवाई और न ही रुपये लौटाए।इसके बाद पीड़ितों देवरी थाना में आरोपी के खिलाफ शिकायत की। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा 420 के तहत प्राथमिकी कर जांच शुरू की है। प्रार्थी खेमन ने पुलिस को बताया कि पैसा मांगने पर कांस्टेबल झूठे मामले में फंसाने की धमकी दे रहा है।सीएएफ.में नौकरी लगाने के लिए कांस्टेबल मजहर खान ने पैसा मांगा था। खेमन लाल सतनामी से 2 लाख रुपए खिलेन्द्र कुमार से एक लाख, सुनील से एक लाख सहित अन्य लोगांे से भी पैसा लिया है। पैसा देने के दौरान कई लोग उपस्थित थे। चार बार मजहर खान के निवास स्थल धरसीवा में संपर्क कर चुके हैं लेकिन टाल मटोल कर रहा है। 8 बार अपना मोबाइल नंबर भी बदल चुका है। नौकरी लगवाने एवं राशि लेनदेन को लेकर मोबाइल से चर्चा हुई थी, जिसकी रिकॉर्डिंग भी है।
माना(रायपुर) स्थित सीएएफ. चौथी बटालियन के उच्च अधिकारी के समक्ष शिकायत कर चुके हैं बावजूद अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई है। बहरहाल स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। जिन लोगों से पैसे मांगे गए है, उनसे बयान लेने के बाद आगे नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!