देवरीबंगला,गांव के पारे मोहल्ले में काम करने वाली मितानिन अब लोगों की सिकलसेल जांच भी करेगी। राज्य स्वास्थ्य संसाधन केंद्र रायपुर के निर्देश पर स्वास्थ्य मितानिन कार्यक्रम के तहत ब्लॉक के संकुल स्तर पर सिकलसेल जांच करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शुक्रवार को अछोली के साहू सामुदायिक भवन में संकुल कि 27 मितानिन को सिकलसेल एनीमिया के सालयुबिलिटी जांच करने का प्रशिक्षण दिया गया। स्वस्थ पंचायत समन्वयक अनीता रामटेके ने जांच किट के प्रत्येक स्टूमेंट के संबंध हमें मितानिन को बताया गया। जांच हेतु ब्लड निकालने की प्रक्रिया समझाई गई। स्वास्थ्य मितानिन कार्यक्रम की जिला समन्वयक शकुन दास ने कहा कि मितानिन अपने पारे की महिलाओं की सिकलसेल जांच कर पॉजिटिव पाए जाने पर उन्हें अस्पताल रेफर करेगी। ग्रामीण क्षेत्र में सिकलसेल एनीमिया से बड़ी संख्या में ग्रामीण प्रभावित है। मितानिन जांच कर संभावित मरीज का पता लगाएगी। मितानिन को सिकलसेल एनीमिया के लक्षण बताए गए। मितानिन प्रशिक्षक ललिता यादव व सीमा यादव ने बारी बारी से 27 मितानिन को सिकलसेल जांच करने की विधि बताई। सिकलसेल जांच प्रशिक्षण में संकुल के अछोली,गारका,मुढिया, आलिखुटा,भरकाटोला की धनेश्वरी देशलहरा, आशाबाई, लीना दिल्लीवार, मीना यादव, पद्मनी साहू,तिजियाबाई,डामिन साहू, भोजबाई, मानबाई सहित 27 मितानिन में प्रशिक्षण लिया। इसी प्रकार का प्रशिक्षण ब्लॉक के मंगचुवा, दूधली, कमकापार, रेंगाडबरी,लुरकाझर,पिनकापार,जेवरतला,फरदफोङ संकुल केंद्र में संपन्न हुआ।