बालोद-प्रदेश भाजपा के द्वारा कांग्रेस सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी के अंतर्गत गौठानो को लेकर विशेष कार्यक्रम तय हुआ है जिसको लेकर भाजपा जिला बालोद द्वारा एक वर्चुअल बैठक रखी गई जिसमें जिले के सैकड़ों नेता, पदाधिकारी व कार्यकर्ता जुड़े जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने आगामी विभिन्न संगठनात्मक कार्यक्रमों की जानकारी दी जिसके अंतर्गत 20 मई से 24 मई को प्रदेश कांग्रेस सरकार की गौठान योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार की राशि एवं पंचायतों से मूलभूत तथा 15 वां व 16 वां वित्त की राशि का उपयोग जो कि पंचायतों में आम जनता के मूलभूत कार्यों में उपयोग होने थे जिसे गौठानो में अभीशरण राशि के रूप में लगा दिए गए किंतु गौठान आज अपने बदहाली पर आंसू रो रहे हैं करोड़ों खर्च करने पर भी चारा पानी की व्यवस्था नहीं है गाय सड़कों व गांव में विचरण कर रहे हैं इन सब का जायजा लेने व गौठानों की स्थिति व अनियमितता को उजागर करने जिलेभर के भाजपा नेता व कार्यकर्ता चलबो गौठान खोलबो पोल कार्यक्रम के अंतर्गत जाएंगे जिसको लेकर जिले के सभी मंडलों में प्रदेश द्वारा प्रभारी नियुक्त किए गए हैं जिसके अंतर्गत कृष्णकांत पवार डौंडी मंडल, किशोरी साहू खेरथा मंडल, पवन साहू बालोद ग्रामीण मंडल, प्रीतम साहू गुरुर मंडल, प्रीतेश गांधी अर्जुंदा मंडल ,राजेश ताम्रकार दल्ली राजहरा मंडल, देव लाल ठाकुर डौंडीलोहारा मंडल ,देवेंद्र जायसवाल गुंडरदेही मंडल का प्रभारी बनाया गया है जो 20 से 24 मई तक भाजपा टीम के साथ गौठानों का निरीक्षण करेंगे साथ ही जिले के अन्य वरिष्ठ नेताओं को अन्य जिले के मंडलों का प्रभारी नियुक्त किया गया है आगामी 21 मई को भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक दोपहर 2:00 बजे कुर्मी भवन बालोद में रखी गई है किसान मोर्चा के द्वारा आगामी दिनों गांव में किसान चौपाल का कार्यक्रम रखेगी जहां किसानों से मिलकर चर्चा के माध्यम से केंद्र सरकार के किसानों के लिए किए जा रहे हैं लोक कल्याणकारी कार्य एवं प्रदेश सरकार की विफलताओं को रखेगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर लोकसभा स्तरीय विभिन्न कार्यक्रम आगामी दिनों किए जाएंगे जिसकी जानकारी दी गई इस वर्चुअल बैठक में राजेश ताम्रकार, सचिन बघेल ,देवेंद्र जयसवाल ,किशोरी साहू ,पवन साहू,यशवंत जैन, यज्ञ दत्त शर्मा, प्रीतम साहू, वीरेंद्र साहू, डॉ बालमुकुंद देवांगन, राजेंद्र राय, लेख राम साहू, डॉक्टर देवेंद्र माहला, अभिषेक शुक्ला, चेमन देशमुख, राकेश छोटू यादव,त्रिलोकी साहू, ठाकुर राम चंद्राकर ,शरद ठाकुर ,जयेश ठाकुर, संजय दुबे, राधिका भरद्वाज, दीपा साहू ,लीला शर्मा, सुरेश निर्मलकर ,प्रेम साहू, कौशल साहू, दुष्यंत सोनवानी, टिनेश्वर बघेल, रुपेश सिन्हा, राकेश द्विवेदी, मनीष झा ,लोकेश श्रीवास्तव, पवन सोनबरसा, नंदकिशोर शर्मा,ईशा प्रकाश साहू ,आदित्य पिपरे ,तोमन साहू ,दुर्गानंद साहू, डिशोक जांगड़े, हरीश कटघरे ,विक्रम लालवानी, प्राची लालवानी, डॉ मोना टूवानी, दारा सिंह भैसार्य, विवेक वैष्णव दानेश्वर मिश्रा सहित अन्य भाजपा पदाधिकारियों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
- Home
- जिले के भाजपा नेताओं द्वारा जिले भर के गौठानो मे कार्यों का निरीक्षण कर चलबो गौठान खोलबो पोल के तहत भ्रष्टाचार को करेंगे उजागर