बालोद – संजारी बालोद के विधायक संगीता सिन्हा ने गुरुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर नर्सों के साथ मनाया नर्सेस डे उन्होंने सभी उपस्थित नर्सों को गुलाब फुल भेंट करते हुए उन्हें मिठाई खिलाकर उनका सम्मान किया सभी ने साथ मिलकर केक भी काटा इस दौरान सभी नर्सेस अपने बीच विधायक को पाकर बहुत ही खुश थी
कोरोना काल में जब वायरस के कारण पूरी दुनिया में लोग पीड़ित थे, तब डॉक्टरों के साथ ही नर्सों की भूमिका बहुत अहम हो गई थी। कोविड संकट के दौरान हेल्थ वर्कर कोरोना वॉरियर्स बनकर इस वायरस से हमारी सुरक्षा करते रहे। दिन रात डॉक्टरों के साथ नर्सों ने लोगों की सेवी की। किसी भी रोगी के स्वास्थ्य के लिए एक डॉक्टर जितना अहम भूमिका में होता है, उतना ही महत्वपूर्ण रोल नर्स का भी होता है।
नर्स ही बीमार की देखभाल करती है। पूरा दिन एक डॉक्टर एक मरीज के पास नहीं रह सकते हैं। नर्स मरीज की हालत की निगरानी करती है। नर्स के इसी सेवा भाव को सम्मानित करने और उनके योगदान की सराहना करने के लिए हर साल दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है।12 मई 1820 को मशहूर नर्स फ्लोरेंस नाइटिंगेल (Florence Nightingale) का जन्म हुआ था. उन्हीं की याद में हर साल 12 मई को इंटरनेशनल नर्सेस डे मनाया जाता है
इस कार्यक्रम में उनके साथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तामेश्वर साहू, अरमारीकला कॉलेज के अध्यक्ष टोमन साहू ,महामंत्री सादिक अली,नारद राम,एवम डॉक्टर सभी नर्स ,सभी कर्मचारी भी उपस्थित रहे