गुरुर/बालोद- यूं तो जिले की आम आदमी पार्टी स्थानीय स्तर पर ग्रामीणों की छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर आए दिन शासन-प्रशासन को अवगत कराते रहा है.चाहे पेयजल की समस्या हो सड़क पर विचरण कर रहे पशुओं की समस्या हो या सरकार की नरवा-गरवा-घुरवा- बारी की बात हो. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी की जिला इकाई द्वारा गुरुर तहसील के ग्राम बोड़रा मैं गौठान पहुंच मार्ग पर निर्मित क्षतिग्रस्त पुलिया के अविलंब निर्माण बाबत शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षण करवाया है .
पार्टी ने अपने लिखित ज्ञापन में बताया है कि, ग्राम पंचायत बोड़रा द्वारा भी दुर्घटनाग्रस्त पुल के बारे में अनेक बार शासन का ध्यानाकर्षण कराया गया जिस पर अब तक सरकार द्वारा कोई सकारात्मक पहल नहीं किया गया, स्थानीय ग्राम वासी और आम आदमी पार्टी ने कहा है कि यदि प्रशासन ज्ञापन मिलने के तीन दिवस के अंदर क्षतिग्रस्त पुलिया के निर्माण बाबत ध्यान नहीं देता है तो ग्रामवासी एवं पार्टी कार्यकर्ताओं ने धनेली चौक पर अनिश्चितकालीन अनशन करने की चेतावनी दी है.
ज्ञापन देने वालों में ग्रामीण अध्यक्ष रोहित राम सिन्हा ग्रामीण सचिव रंजीत साहू ग्रामीण कोषाध्यक्ष जुगल साहू ग्राम पंचायत सरपंच परमेश्वर सदस्य सरजे राव, सोम प्रकाश, संतोष साहू रूपेश साहू इसके अतिरिक्त ग्राम वासियों में हरिराम, जय नारायण, डोमन साहू, जावेद साहू, अविनाश साहू,सुंदर साहू आदि ग्राम वासियों ने आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष चोवेंद्र साहू, के नेतृत्व में प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल, एवं गृह मंत्री माननीय ताम्रध्वज साहू के नाम अनुविभागीय अधिकारी गुरुर को ज्ञापन दिया गया. इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के बालक सिंह साहू जिला कोषाध्यक्ष बालोद, पार्टी के मधुसूदन साहू, कुशल कलिहारी, हरप्रसाद निर्मलकर, किरण साहू, कुलजीत धनेश्वर, तथा गौकरण साहू सहित आम आदमी के पार्टी के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।