प्रदेश रूचि

भर्रीगाँव पुरुर में आयोजित कर्मा जयंती कार्यक्रम में उमड़े समाज के लोग…कार्यक्रम में शामिल जिपं अध्यक्ष बोले साहू समाज प्रदेश के विकास में महती भूमिका निभा रही हैराज्यपाल रमेन डेका से मिले जिले भाजपा नेता..औपचारिक मुलाकात कर किए ये चर्चाराज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देश


2 हजार करोड़ के शराब घोटाले मामले में सूबे के सीएम और आबकारी मंत्री से इस्तीफे की मांग को लेकर भाजपा ने किया पुतला दहन.. सरकार पर लगाए ये गंभीर आरोप

बालोद-भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने मंगलवार को स्थानीय जयस्तंभ चौक में छत्तीसगढ़ में उजागर हुये 2000 करोड़ रुपये के शराब घोटाले मामले को लेकर कांग्रेस सरकार का विरोध करते हुये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व आबकारी मंत्री कवासी लखमा का पुतला दहन किया तथा मुख्यमंत्री से इस्तीफा देने की मांग की। भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि महिलाओं से शराबबंदी का वादा कर कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार सत्ता में आई, हाल ही में ईडी के छापे से साफ हो गया कि प्रदेश की 800 शराब दुकानों से सत्ता बल और सरकार के संरक्षण में अवैध शराब का विगत 4 वर्षों में 2000 करोड़ से अधिक का घोटाला किया है 40% कमीशन के खेल में हिस्सा कहां कहां जा रहा है

यह जनता जान चुकी है प्रदेश में शराबबंदी का वादा कर प्रदेश को शराब का गढ़ बना दिया गया है सरकार के संरक्षण में अवैध शराब का कारोबार शासकीय दुकानों में फल फूल रहा है इतने बड़े पैमाने पर देश का सबसे बड़ा शराब घोटाला हो गया है इसकी नैतिक जिम्मेदारी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आबकारी मंत्री कवासी लखमा को लेते हुए तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए

भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने आक्रोशित होकर नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के पुतले को हाथों में थामे नगर के मुख्य मार्ग पर रैली निकालकर जयस्तंभ चौक पर पुतला दहन किया ।इस पुतला दहन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष दीपा साहू, महामंत्री लीला शर्मा सहित भाजपा महिला मोर्चा नेत्री प्रतिभा चौधरी, कृतिका साहू, रश्मि साहू, नितु सोनवानी, संधिया साहू, पुनम साहू, अंबिका यादव,सत्या गावरे,मोहनी देवांगन, सुनिता मनहर, सुंजु कौमार्य, सरोजनी साहू, सरोज निर्मलकर,कल्याणी कौशिक, चंद्रप्रभा गुप्ता, मान कुवर, रानी कौशिक, राधा यादव, सुनिता यादव, हिरौंदी साहू संधिया साहू, सहित भाजपा नेताओं मे जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार, देवेंद्र जायसवाल, छगन देशमुख, यज्ञदत्त शर्मा, राकेश छोटु यादव, शरद ठाकुर,नरेश साहू, संजय दुबे, सुरेश निर्मलकर, प्रेम साहू, कौशल साहू, डा .देवेंद्र माहला,होरी लाल रावटे, य,पुष्पेन्द्र चंद्राकर, जितन्द्र साहू, अकबर तिगाला, लोकेश श्रीवास्तव ,विनोद कौशिक, सुरेन्द्र देशमुख, कमलेश सोनी, जगदीश देशमुख,राजिव शर्मा, महेत्तर नेताम, दानेश्वर मिश्रा, बिरेन्द्र साहू, नरेंद्र सोनवानी, संजय साहू,संदिप सिन्हा, कमल पंपालिया, सदानंद साहू, गणेश राम साव,गजेन्द्र यादव, हरिश चंद साहू,रौनक कत्याल, पार्थ साहू,शेखर वर्मा, अजेन्द्र साहू, टुकेशवर पांडे, राजेन्द्र साहू, प्रमोद सिन्हा, रवि साहू, छोटु साहू सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!