बालोद-राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत सोमवार को बालोद जिले में विश्व रेड क्रास दिवस मनाया गया। इस अवसर पर निक्षय मित्रों का सम्मान समारोह एवं पोषण आहार किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन जिला अस्पताल परिसर बालोद में किया गया। इस दौरान जिला प्रेस क्लब बालोद द्वारा एक क्षय रोगी महिला को गोद लिया और आगे भी जिला प्रेस क्लब बालोद सहयोग करेगी।
उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर कुलदीप शर्मा , विशिष्ट अतिथियों में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. आर.के.श्रीमाली, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला अस्पताल के सभी चिकित्सक, अस्पताल सलाहकार, जिला क्षय उन्मूलन केन्द्र बालोद के सभी कर्मचारी, प्रेस क्लब बालोद के अध्यक्ष एवं सदस्यगण, जिला प्रेस क्लब बालोद से अध्यक्ष एवं सदस्यों, रेड क्रास सोसाईटी बालोद के समस्त सदस्यों, नर्सिंग स्टाफ, स्वयं सेवी संस्था रीच एवं पिरामल, नर्सिंग कालेजों के छात्र छात्राएं एवं उनके प्रशिक्षक, एवं टीबी चैम्पियन उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत कलेक्टर द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया व रेड क्रास सोसाईटी के द्वारा रेड क्रास के बारे में और पोषण आहार किट पर वितरण पर उद्बोधन दिया गया।इस दौरान विभिन्न अधिकारी व सहयोगियों द्वारा कुल 25 नये निक्षय मित्र बनकर 25 टीबी से ग्रसित मरीजों को पोषण आहार किट वितरण किया गया। लोगों के जागरूकता के लिए नर्सिंग के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कलेक्टर ने जिला प्रेस क्लब की सराहना की
इस दौरान जिला प्रेस क्लब बालोद द्वारा एक क्षय रोगी महिला को गोद लिया और आगे भी जिला प्रेस क्लब बालोद द्वारा क्षय रोगी के लिए सहयोग करती रहेगी। कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने जिला प्रेस क्लब के सदस्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यों में मीडिया के आगे आने से आम लोग भी इस अभियान में जुड़ेंगे।इसके लिए कलेक्टर ने जिला प्रेस क्लब को धन्यवाद ज्ञापित किया हैं।
इस अवसर पर जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष संतोष साहू ने कहा कि प्रशासन के ऐसे जन जागरूकता व जनमानस के कल्याण के लिए जिला प्रेस क्लब आगे भी प्रशासन के कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ेगी और टीबी जैसे बीमारी से जिले को मुक्त बनाने आम लोगो से भी इस अभियान में शामिल होने की अपील तथा जन जागरूकता अभियान चलाएगी।इसी क्रम में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों मिडिया सहयोगियों, गैर सरकारी संगठनों, औद्योगिक संस्थानों तथा कार्पोरेट समाजिक संगठनों से सहभागिता हेतु कलेक्टर द्वारा अपील की गई है कि इस मानवीय कार्यक्रम में आगे बड़कर अपना सहयोग प्रदान करे।