मन की बात प्रधानमंत्री मोदी द्वारा जनता से संवाद के 100 वे संस्करण को लेकर बालोद में भारी उत्साह
बालोद,देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनसंवाद का रेडियो पर प्रसारित होने वाला प्रतिमाह अंतिम रविवार को 11:00 बजे मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण होता है जिसके 100 वे संस्करण को लेकर आम जनता में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है पूरे देश में लाइव प्रसारण के लिए 12 स्थानों पर चयन किया गया है जिसमें बालोद के बुधवारी बाजार लाइव प्रसारण का हिस्सा होगा जिसे पूरा देश देखेगा
बालोद पहुंची दिल्ली से दूरदर्शन की टीम
मन की बात के सीधा प्रसारण के लिए बुधवारी बाजार बालोद में दूरदर्शन की टीम लाइव कवरेज के लिए दिल्ली से 1 दिन पूर्व ही पहुंच चुकी है
कार्यक्रम से 1 दिन पूर्व बारिश से नहीं टूटा लोगों का हौसला
30 अप्रैल को कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर भव्य पंडाल एवं विशाल एलईडी व मंच की व्यवस्था की जा रही थी कि अचानक भारी बारिश होने लगी किंतु मोदी जी की लोकप्रियता एवं जनता से जुड़ाव में बाधा ना हो इसलिए पूरे बुधवारी बाजार चौक को वाटरप्रूफ पंडाल का निर्माण किया जा रहा है अधिक बारिश हुई या लोगों को असुविधा हुई तो 2000 छातो की भी व्यवस्था किया जा रहा है
आम नागरिकों को कार्यक्रम की जानकारी के लिए प्रचार प्रसार जोरों पर
शहर मुख्यालय में हो रहे भव्य आयोजन को लेकर नगर के गलियों व शहर से लगे ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों तक आयोजन की जानकारी पहुंचाने पंपलेट- पोस्टर एवं माइक्रोफोन के माध्यम से लोगों तक जानकारी पहुंचाई जा रही है व कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किए जा रहे हैं इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विभिन्न समाजों के समाजसेवी तथा मोदी जी के प्रशंसक पूरी तन्मयता से कार्यक्रम की सफलता के लिए जुटे हुए हैं प्रमुख रूप से कृष्णकांत पवार ,सर्व गुजराती समाज के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतेश गांधी, प्रीतम साहू, यज्ञदत्त शर्मा, राकेश छोटू यादव, शरद ठाकुर ,कमलेश सोनी, लोकेश श्रीवास्तव, राजू पटेल, हेमंत बाफना, विनोद कौशिक, सुरेश निर्मलकर, राजीव शर्मा, प्रीतम यादव, दीपक देवांगन ,गिरिजेश गुप्ता, गजेंद्र यादव ,संजय साहू, सतानंद साहू, संतोष कौशिक ,नरेंद्र सोनवानी ,शेखर वर्मा ,जितेंद्र साहू, तोमन साहू , संदीप सिन्हा, लीला शर्मा ,डआ. मोना टुवानी, अंबिका यादव, हितेशवरी कौशिक, शंभू पटेल ,प्रफुल पटेल ,सुरेंद्र सारथी ,जीतू निर्मालकर ,अमित दुबे, कमल पंपालिया, रौनक कत्याल, कमल बजाज, मनीष वाधवानी, चित्रसेन, दानेश्वर मिश्रा, वीरेंद्र साहू, तुषार ढीमर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।