बालोद, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा आगामी चुनाव को देखते हुए तेजतर्रार वक्ताओं की तलाश में बालोद जिला में भी प्रवक्ता तलाश कार्यक्रम के तहत प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विकास बजाज जी को भेज कर बालोद जिले में तेजतर्रार वक्ता तलाशने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जिले भर के सभी ब्लॉकों से लगभग 55 वक्ताओं ने भाग लिया प्रत्येक वक्ताओं को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा दिए गए मुद्दों पर धाराप्रवाह बोलना था। विकास बजाज जी के द्वारा वक्ताओं के धाराप्रवाह बोलने की शक्ति ,विषय पर उनकी पकड़, बोलते हुए उनके शारीरिक हाव-भाव का ,बारीकी से निरीक्षण करते हुए अपनी चयन प्रक्रिया को पूरी किए।
वक्ताओं के प्रदर्शन के उपरांत प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विकास बजाज ने कहा कि सभी वक्ताओं ने अपना अच्छा प्रदर्शन किया सबकी विभिन्न विषयों पर अच्छी पकड़ है लेकिन सभी का चयन नहीं किया जा सकता जिन प्रतिभागियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है उनका चयन जिला प्रवक्ता एवं प्रदेश प्रवक्ता के रूप में भी किया जा सकता है इस चयन प्रक्रिया का निर्णय 1 सप्ताह के भीतर वरिष्ठ नेताओं से चर्चा के उपरांत जारी किया जाएगा।
वक्ता चयन के इस कार्यक्रम में जिले के सभी ब्लॉकों के कार्यकर्ताओं ने वक्ता के रूप में अपनी बातें रखी इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया संजारी बालोद विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्रीमती चंद्रप्रभा सुधाकर नगर पालिका बालोद के अध्यक्ष विकास चोपड़ा पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कृष्णा दुबे सभी मोर्चा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री रतिराम कोसमा सेवादल के संतोष पांडे क्रांति भूषण साहू गिरीश चंद्राकर पुरुषोत्तम पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष सोना देवी देशलहरा मिथिलेश नीरोटी जागृत सोनकर शंभू साहू केजू राम सोमबीर प्रकाश नाहटा अनिल लोढ़ा संजय साहू चंद्रेश हिरवानी भोज राम साहू कोमेस कोराम अशोक बांवेश्वर संगीता नायर गोपाल प्रजापति संतु राम पटेल धीरज उपाध्याय पीयूष सोनी प्रमोद दुबे दामेश्वर देशमुख संतोषी ठाकुर लोकनाथ निषाद अंचल साहू हसीना बेगम तिगाला पंच कुमारी साहू ममता पांडे रुखसाना बेगम गोपी नारायण साहू गोपाल खत्री घनश्याम सेन केशव शर्मा डोमिंद्र साहसी विकास भेड़िया विवेक मशीन स्वप्निल तिवारी गोपी नारायण साहू हस्तीमल सांखला प्रशांत बोकड़े संजय चंद्राकर प्रवीण शर्मा सुरेश ठाकुर रविकांत देशमुख मानसिंह देश लहरा जितेंद्र पांडे वागीश बंजारे नूरउल्ला खान मुरलीधर भारी सुरेंद्र भेड़िया एवं साथी उपस्थित थे