बालोद-जिले के गुंडरदेही ब्लाक मुख्यालय से 7 किमी दूर ग्राम खैरबना निवासी गेंदलाल पिता मनीराम (65) को कुछ दलालों ने उनकी पुत्री लता मंडावी (20) की नौकरी दिलवाने के नाम से धोखाधड़ी कर उनकी जमीन बिकवा दी। 2 एकड़ 5 डिसमिल जमीन का 40 लाख में सौदा कर पूरी रकम आपस में बांट ली। यह कार्य 15 अक्टूबर को उनके घर के पास रहने वाले महावीर मंडावी पिता झुमुक मंडावी (52), सुरेंद्र मंडावी (45) एवं ग्राम मनोरा निवासी रतनलाल सोनकर पिता भागीरथी सोनकर (52) ने यह धोखाधड़ी की।बताया जा रहा है कि किसान को गुमराह कर ऋण पुस्तिका मांगी, फिर हाफ रजिस्ट्री कराने के नाम पर फुल रजिस्ट्री कराई, उसके बाद जमीन को दूसरे को बेच दिया। किसान की पैतृक जमीन को गिरवी कर सारे कागजात पर हस्ताक्षर करवा लिया और किसी को जानकारी नहीं देने के बात कही।जमीन वापस करवाने की बात कहकर आज तक नहीं लौटाई तीनों ने किसानों से कहा कि हम 15 दिसंबर 2022 को आपकी जमीन वापस करवा देंगे। आज तक नहीं लौटाई। अनपढ़ व्यक्ति होने के कारण उनसे कागजात पर हस्ताक्षर करवा लिए और एचडीएफसी बैंक गुंडरदेही में खाता खुलवा कर दूसरे का मोबाइल नंबर देकर खाते से पैसा निकालते रहे। उनके नाम पर चेक बुक जारी करवाकर बैंक में हेराफेरी करते रहे।
ऋण पुस्तिका लेकर जमीन बिक्री करवा दी
इन लोगों ने सोसाइटी का 30 हजार का कर्जा पटाने के नाम पर ऋण पुस्तिका ले ली। यह राशि जमा कर दी। इसके बाद उनकी भूमि का कुल रकबा 0.82 को हिमांचल सिंह ठाकुर पिता तोला सिंह ठाकुर निवासी ग्राम भाटा गांव तहसील गुंडरदेही के पास बिक्री करवा दिया। पीडि़त का आरोप है कि इन लोगों ने फर्जी इकरारनामा भी किया। तहसील में काम है, कहकर बुलाया और हस्ताक्षर करवा लिया।
थाने में शिकायत की, कुछ नहीं हुआ
गेंदलाल ठाकुर ने थाना अर्जुंदा में शिकायत की, लेकिन पुलिस की ओर से कोई ठोस जवाब नहीं मिला। अब पीडि़त ने न्यायालय में धोखाधड़ी करने पर उचित कानूनी कार्रवाई करने शिकायत की है।
फाइल देखकर ही पूरी बात बता पाऊंगा
किसान शिकायत किया है दोनों पक्षों का बयान हो चुका है फिलहाल मैं अभी बाहर हूं फाइल देखकर ही पूरी बात बता पाऊंगा।।
थाना प्रभारी अर्जुंदा शिशिर पांडे