रायपुर पुलिस की 6 टीमें गठित कर शहर के स्पा सेंटर एवं होंटलों में छापेमारी
रायपुर, स्पा सेंटर और होटल की आड़ में रायपुर शहर में काम सेक्स रैकेट चलाने का हो रहा था। मसाज और बॉडी स्पा के नाम पर लड़कियों से सर्विस ली जाती थी। और ग्राहकों से यहां हैपी एंडिंग और फुल सर्विस जैसे कोड वर्ड में बात होती थी। पुलिस ने रायपुर में कुछ स्पा सेंटर और होटलों में पुलिस की रेड पड़ी।
आपको बता दें कि स्पा सेंटर के भीतर अंधेरे कमरों में पहले बात मसाज से शुरू होती और लड़कियों को ग्राहकों को रिझाने के लिए बोल्ड किस्म के कपड़े पहनाए जाते हैं। इसके बाद डीप मसाज और हैपी एंडिंग, फुल बॉडी सर्विस जैसे कोड वर्ड का इस्तेमाल कर सर्विस दी जाती है। छापेमारी में हुए खुलासे के अनुसार यहां 1000 से लेकर 3000 तक फुल सर्विस और हैपी एंडिंग के चार्ज किए जाते हैं और हैपी एंडिंग और फुल सर्विस का मतलब अश्लील सेवाओं से जुड़ा है।
गौरतलब हो कि जब पुलिस इन ठिकानों पर पहुंची तो कुछ युवक- युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिले। आरोपियों के फोन रिकॉर्ड को भी चेक किया गया जिसमें पुलिस को जिस्म फ़रोशी से जुड़े अहम सबूत मिले हैं। स्पा सेंटर में भी कई तरह की आपत्तिजनक चीजें बरामद की गई हैं। बताया जा रहा है कि जिन स्पा सेंटर में पुलिस की रेड पड़ी वहां सैक्स रैकेट के आलावा कुछ नहीं होता था। छापेमार कार्रवाई के दौरान थाना तेलीबांधा, गोलबाजार और आमानाका स्थित स्पा सेंटरों और होटलों में देह व्यापार का संचालन किए जाने के सबूत मिले हैं।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 4, 5, 7 पीटा एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है। एंटी क्राइम एंड सायबर यूनिट के अफसर जिसमें 4 महिला डीएसपी, सीएसपी और महिला-पुरुष जवान शामिल थे, ये दल जांच के लिए निकला। थाना तेलीबांधा इलाके में मरीन ड्राइव के सामने स्थित बुद्धा स्पॉ सेंटर, बेबीलॉन टॉवर बी ब्लॉक के प्रथम तल स्थित मोक्ष स्पॉ सेंटर, थाना गोलबाजार के होटल मेजबान, थाना आमानाका की उदया सोसायटी स्थित होटल कैपटाउन, थाना गंज के होटल थाना मौदहापारा के रोजा स्पा में रेड पड़ी। मामले में 04 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
रायपुर पुलिस ने अपने सोशियल एकाउंट में कार्यवाही की दी जानकारी..
देह व्यापार के विरूद्ध रायपुर पुलिस की 06 टीम द्वारा विशेष छापामार कार्यवाही कर शहर के विभिन्न स्पा सेंटरों एवं होटलों में छापे मार
04 आरोपीयों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध पीटा एक्ट के तहत् की गई कार्यवाही। pic.twitter.com/aaA7jpislK— Raipur Police (@RaipurPoliceCG) April 24, 2023
हाल में कुछ दिन पहले ही दुर्ग पुलिस ने स्पा सेंटर में कार्यवाही कर स्पा सेंटर में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ किया था । प्रदेश में दुर्ग के बाद सप्ताह भर के अंदर अब रायपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही है।इन कार्यवाही को देख यह अनुमान भी लगाया जा सकता है कि स्पा के नाम से प्रदेश में देह व्यापार का कितना बड़ा खेल हो रहा है।
बीजेपी ने भी लिया था प्रदेश सरकार को आड़े हाथ…
प्रदेशरुचि के दुर्ग पुलिस की स्पा सेंटर पर कार्यवाही के खबर प्रकाशन के बाद छत्तीसगढ़ बीजेपी के ट्विटर एकाउंट पर खबर शेयर कर लिखा था…
इस कांग्रेस शासन में छत्तीसगढ़ प्रदेश बर्बाद हो चुका है।
अपराध, जिस्मफ़रोशी, नशे का अड्डा बन चुका है अब छत्तीसगढ़!
चुल्लू भर पानी तो होगा ही भूपेश सरकार के पास…..
इस कांग्रेस शासन में छत्तीसगढ़ प्रदेश बर्बाद हो चुका है।
अपराध, जिस्मफ़रोशी, नशे का अड्डा बन चुका है अब छत्तीसगढ़!
चुल्लू भर पानी तो होगा ही भूपेश सरकार के पास….. pic.twitter.com/lyBFowA5UD
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) April 18, 2023