प्रदेश रूचि

भर्रीगाँव पुरुर में आयोजित कर्मा जयंती कार्यक्रम में उमड़े समाज के लोग…कार्यक्रम में शामिल जिपं अध्यक्ष बोले साहू समाज प्रदेश के विकास में महती भूमिका निभा रही हैराज्यपाल रमेन डेका से मिले जिले भाजपा नेता..औपचारिक मुलाकात कर किए ये चर्चाराज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देश


 चाकू मारकर हत्या के मामले में कोतवाली पुलिस और सायबर सेल की संयुक्त कार्यवाही….हत्या में शामिल 05 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में 21.04.2023 को हुए हत्याकांड मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूरे मामले में धमतरी पुलिस ने बताया कि 21 अप्रैल को प्रार्थी योगेश ध्रुव निवासी मकेश्वर वार्ड सिहावा चौक धमतरी अपने दोस्त योगेश नेताम (मृतक) एवं राजेन्द्र देवांगन के साथ मोटर साइकिल में बैटकर तीनो पैसा मांगने सलीम खान के घर कारगिल चौक गये थे। तीनो पैसा मांगकर अपने घर मकेश्वर वार्ड जा रहे थे कि रास्ते में डिकेश आटो सेंटर में मोटर सायकिल के पिछले चक्का में हवा डलवाने रूके थे जिसे देखकर पुरानी रंजिश पर आरोपी गणेश राजपूत ने अपने दोस्त आरोपी भूपेन्द्र साहू उर्फ बिट्टू, प्रतीक राव, वेदप्रकाश उर्फ प्रकाश उपाध्याय, संजय सोनकर उर्फ संजू के साथ एक राय होकर माँ-बहन की गंदी-गंदी गाली-गलौच कर हाथ-मुक्का एवं लोहे के पाईप, बेल्ट, बटनदार चाकू से मारकर संघातिक चोट पहुंचाकर हत्या कर दिए । घटना के बाद पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली धमतरी में अपराध कमांक 130 / 2023 धारा 302, 147, 148, 149 भादवि० 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय धमतरी के० के० वाजपेयी के पर्यवेक्षण में निरीक्षक प्रणाली वैद्य थाना प्रभारी सिटी कोतवाली धमतरी, उप निरीक्षक नरेश बंजारे प्रभारी सायबर सेल की टीम बनाकर घटना स्थल के आसपास सीसीटीव्ही फुटेज एवं अलग-अलग जगहों से भी सीसीटीव्ही फुटेज खंगाला गया एवं तकनीकी संसाधनों का उपयोग कर,मुखबिर लगाकर आरोपियों की पतासाजी किया गया। सीसीटीव्ही फुटेज एवं मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर संदेहियों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार किये हैं। जिसके बाद सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।

इन लोगो की हुई गिरफ्तारी

गणेश राजपूत शिव चौक रामसागर पारा धमतरी थाना सिटी कोतवाली धमतरी निवासी जो की पूर्व में भी हत्या एवं मारपीट का आरोपी रहा है। वेदप्रकाश प्रकाश ग्लोरीसागर वार्ड धमतरी थाना शहर कोवाली धमतरी, प्रतीक राव, भूपेन्द्र साहू ,संजय सोनकर साकिनान विन्ध्यवासिनी वार्ड कारगिल चौक धमतरी ।

संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक प्रणाली वैद्य थाना प्रभारी सिटी कोतवाली धमतरी, सायबर सेल के उप निरीक्षक नरेश बंजारे, उनि नरसिंग ध्रुव, प्रआर. सत्येन्द्र दीक्षित,तारण साहू,सायबर सेल से प्रआर.देवेन्द्र राजपूत,आर. युवराज ठाकुर,वीरेंद्र सोनकर कृष्णा पाटिल,विकास द्विवेदी, झमेल सिंह, सितलेश पटेल मुकेश मिश्रा,आनंद कटकवार, कमल जोशी, कोतवाली से भागवत साहू, भूनेश्वर त्रिपाठी, नितेश वर्मा,हेमराज नेताम, डेगेश्वर साहू की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!