बालोद, श्री राम फाइनेंस के डायरेक्टर को बालोद पुलिस लक्ष्मी गंज ग्वालियर से गिरफ्तार किया गया है।प्रकरण के डायरेक्टर फरार आरोपीयों की गिरफ्तारी हेतु मुख्यमंत्री के मंशा अनुसार पुलिस पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज आनन्द छाबड़ा के निर्देशन पर पुलिस अधीक्षक बालोद जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद हरीश राठौर एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद प्रतीक चतुर्वेदी निरीक्षक नवीन बोरकर के नेतृत्व में फरार आरोपियों की पता तलाश लगातार की जा रही थी। आरोपियों की पता तलाश के दौरान पता चला कि आरोपी निर्मल धनेलिया केन्द्रीय कारागृह भरतपुर (राजस्थान) में निरूद्ध होने की सूचना से माननीय जिला एवं सत्र न्यायालय बालोद से आरोपी निर्मल धनेलिया का प्रोडक्शन वारंट जारी किया गया था।पुलिस ने बताया कि थाना बालोद में श्रीराम रियल स्टेट प्रायवेट लिमिटेड के संचालक के द्वारा एजेन्ट के माध्यम से कंम्पनी की लुभावनी स्कीम एवं अधिक ब्याज का लालच देकर वणयंत्र पुर्वक आम जनता से करोड़ों रूपया जमा कराकर परिपक्वता तिथि एवं समयावधी में राशि न देकर भाग जाने से थाना बालोद में धारा 420,34 भादवि 3,4,5 ईनामी चिट एवं धन परिचालन स्कीम पाबंदी अधिनियम व धारा 10 छ.ग. निक्षेपको का हितो का संरक्षण अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण के विवेचना कम में श्रीराम रियल स्टेट प्रायवेट लिमिटेड के फरार डायरेक्टर आरोपी निर्मल बनेलिया पिता रामचंद धनेलिया सा सुनार की सात भाई का बगिया के पीछे लक्ष्मीगंज ग्वालियर (म.प्र.) को 420, 409 भादवि0 4/76 चिट फण्ड अधिनियम में शुक्रवार को 07 वर्ष साधारण कारावास की सजा से दण्डित किये जाने पर कारागृह भरतपुर में निरूद्ध होने से प्रोडक्सन वारंट जारी किया गया था जिसे राजस्थान पुलिस की सहायता से आरोपी निर्मल धनेलिया पिता रामचंद धनेलिया सा. सुनार की सात भाई का बगिया के पीछे लक्ष्मीगंज ग्वालियर (म.प्र.) को शुक्रवार को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।