भूपेश बघेल सरकार (Bhupesh Sarkar) के शिक्षा मंत्री उमेश पटेल (Minister Umesh Patel) सड़क हादसे (Road Accident) का शिकार हो गए हैं. बिलासपुर (Bilaspur) जा रही उनकी कार को उनके ही काफिले की फॉलोगार्ड की गाड़ी ने टक्कर मार दी।
हादसे में मंत्री उमेश पटेल घायल हो गए हैं. उनके सिर और पैर में चोटें आई हैं. हालांकि, गनीमत रही की ये चोट गंभीर नहीं हैं. इसलिए प्राथमिक उपचार और थोड़ा आराम के बाज मंत्री रायपुर लौट गए.
काफिले की गाड़ी ने मारी टक्कर
घटना बिल्हा के भोजपुरी टोल प्लाजा के पहले हुई है. बताया जा रहा है कि मंत्री उमेश पटेल रायपुर से नंदेली लौटते जा रहे थे. इसी दौरान भोजपुरी टोल प्लाजा के पास काफिले में लगी फॉलो गार्ड की तेज रफ्तार कार मंत्री उमेश पटेल के वाहन को टक्कर मार दिया. इस घटना में पटेल बाल-बाल बच गए. हादसे के दौरान मंत्री कार में ही बैठकर खाना खा रहे थे।