प्रदेश रूचि


पंचायत सचिव संध अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर शहर में रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम विधायक संगीता सिन्हा को सौंपा ज्ञापन

बालोद-प्रदेश पंचायत सचिव संगठन के आह्वान पर पंचायत सचिव अपने एक सूत्रीय मांग परीवीक्षा अवधि बाद के शासकीयकरण को लेकर सभी ब्लॉक मुख्यालयों में काम बंद-कलम बंद अनिश्चितकालीन हड़ताल के 30 वा दिन भी मंगलवार को नया बस स्टैंड स्थित टैक्सी स्टैंड पर बैठे हैं। पंचायत सचिव संध अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर मंगलवार को शहर में रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम विधायक संगीता सिन्हा को ज्ञापन सौपा। जनपद पंचायत बालोद के समस्त सचिव बालोद सर्किट हाउस में जाकर संगीता सिन्हा विधायक को शासकीयकरण के संबंध में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

शासकीय करण नहीं होने से पंचायत सचिवों को नही मिल पा रहा लाभ

अध्यक्ष तिलक साहू ने कहा कि पंचायत सचिवों द्वारा शासकीय करण की मांग को लेकर पूर्व में आंदोलन किया गया था राज्य सरकार द्वारा पंचायत सचिवों को शासकीयकरण किए जाने का वादा किया गया था लेकिन राज्य सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट में सचिवों के शासकीयकरण के विषय में कोई भी प्रावधान नहीं किया गया।ब्लॉक सचिव नरेंद्र भारद्वाज ने बताया कि परिवीक्षा अवधि समाप्त होने के बाद शासकीय करण नहीं होने से पंचायत सचिवों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। विभिन्न ग्राम पंचायत में कार्यरत पंचायत सचिव का बजट 2023-24 में शासकीयकरण करने पंचायत मंत्री द्वारा आश्वासन दिया गया था किन्तु बजट में पंचायत की शासकीयकरण केस में कोई पहल नहीं होने से छ०ग० के समस्त पंचायत सचिव में रोष व्याप्त है पंचायत सचिव संगठन के एक सूत्रीय मांग परीविक्षा अवधि पश्चात शासकीकरण के संबंध में 15 मार्च तक शासन द्वारा सकारात्मक पहल नहीं किये जाने के कारण बालोद जनपद के समस्त सचिव ब्लाक मुख्यालय बालोद में अनिश्चितकालीन काम बंद कलमबंद हड़ताल में बैठ गए है।ज्ञापन सौपने के दौरान तिलक साहू ब्लॉक अध्यक्ष, नरेंद्र कुमार भारद्वाज ब्लॉक सचिव एवं श्री महेन्द्र साहू जिलाध्यक्ष , राम जी साहू, , दिनेश केशरिया, देवचंद साहू, प्रेम सिन्हा, ताराचंद साहू, कोमल यादव, रामेश्वर साहू, श्रीमति सीमा सेन, श्रीमती प्रीति सिन्हा, रोहित ठाकुर, संतोष साहू, केशव, गोविंद, ताराचंद साहू, गणेश देवांगन , भुवन नेताम, रोशन यादव, विनोद सिन्हा, छबिलाल नेताम, गंगेश्वर साहू, रमेश निषाद, यीशु पिस्दा, कोमल सिन्हा, श्रीमती संतोषी सोनकर, पुरन जोशी, नंदकुमार गोटा नरेश यादव , नंदनी , अन्नू निषाद, गोमती, गोदावरी, जीवनबती सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!