बता दें कि ED की टीम ने पिछले दिनों आबकारी निगम के MD एपी त्रिपाठी समेत रायपुर-बिलासपुर के बड़े ठेकेदारों, डिस्टलरी के प्रबंधकों के कार्यालय एवं दफ्तरों में छापेमारी और पूछताछ कर चुकी है। तब मिले इनपुट पर सरकारी शराब दुकानों के सुपरवाइजर और सेल्समैन से लगातार पूछताछ की गई। प्रदेश में शराब के कारोबार में मनी लॉन्ड्रिग के मद्देनजर छापेमारी के बाद अब आबकारी अधिकारियों को तलब करना शुरू ही की थी कि विभाग ने यह बड़ा आदेश जारी दिया है। उनकी जगह राकेश कुमार मंडावी (अपर आयुक्त आबकारी) को विभाग का जिम्मा दिया गया है।
बड़ी खबर: ED की जांच के बीच MD एपी त्रिपाठी भेजे गये छुट्टी पर..उनकी जगह राकेश कुमार मंडावी को विभाग का जिम्मा..पढ़ें आदेश
रायपुर,छत्तीसगढ़ की राजधानी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। ED की जांच के बीच एमडी एपी त्रिपाठी को छुट्टी पर भेजने का फरमान जारी हो गया है।