प्रदेश रूचि

बड़ी खबर :- NH30 में भीषण सड़क हादसा,दुर्घटना में 4 लोगो की हुई मौतदेखिए कलेक्टर साहब बालोद आरटीओ की मेहरबानी से अनफिट बसों की बढ़ी रफ्तार… इधर बालोद परिवहन संघ ने भी सांसद के पास रख दी अपनी मांगकुसुमकसा समिति प्रबंधन ने निकाला था फरमान: 50% बारदाना किसानों को लाना होगा, विरोध में जनपद सदस्य संजय बैस आए सामने, प्रबंधन ने फैसला लिया वापसस्वच्छता दीदीयो द्वारा धरना प्रदर्शन कर अंतिम दिन रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापनउप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपने जन्मदिन की शुरुआत की..वही बालोद जिले के भाजपा नेताओ ने भी लोरमी पहुंचकर दिए बधाई


जिला स्तरीय सेन जयंती व सम्मान समारोह में शामिल हुए संसदीय सचिव…इस छत्तीसगढ़ी फिल्म पोस्टर का हुआ विमोचन

बालोद-जिले के अर्जुन्दा के हाईस्कूल मैदान में सोमवार को सेन समाज का जिला स्तरीय आयोजन में जिले भर से सेन समाज परिवार के लोग जुटे। समाज के प्रमुख संत शिरोमणि सेन महाराज की जयंती को उत्साह के साथ मनाया। यहां एक जोड़े का आदर्श विवाह भी कराया गया। वहीं अर्जुन्दा शहर में भगवान सेन महाराज,विष्णु भगवान,हनुमान की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। बाजे-गाजे और आतिशबाजी के साथ समाज के महिला, पुरुष बच्चो, युवा और युवतियां सभी रैली में शामिल हुए। रैली अर्जुन्दा के हाईस्कूल मैदान से निकलकर कारगिल चौक से होते हुए वापस हाईस्कूल मैदान पहुंची। यहां सामाजिक पदाधिकारियों ने सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर समाज के प्रतिभाशाली बच्चो का सम्मान भी हुआ।


अतंरगी छतीसगढ़ी फ़िल्म का किया प्रमोशन

इसके साथ ही मंच पर कचरा बोदरा के नाम से प्रसिध्द उर्वशी साहू,उपासना विशेष रूप से उपस्थित थे।वहीं इसी बीच छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेता और निर्माताओं ने आने वाले छत्तीसगढ़ी फिल्म अतरंगी के पोस्टर का संसदीय सचिव निषाद के हाथों विमोचन करवाया। संसदीय सचिव निषाद ने भी लोगों से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में छत्तीसगढ़ी फिल्म को देखने जाएं।समाज के ही कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति और गायन प्रस्तुति किया। पदाधिकारियों ने समाज को इसी तरह एकजुट होकर आगे बढ़ाने की अपील की। समाज ने अपने वंशजों को याद करके उनके अच्छे कार्यों को आत्मसात कर उनके रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया।सेन समाज के जिला स्तरीय कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्य अतिथि सांसद मोहन मंडावी,अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जगन कौशिक,विशेष अतिथि सांसद प्रतिनिधि अर्जुन्दा विश्वास गुप्ता,जिला पंचायत सदस्य नीतीश यादव,समाज सेवी लेख नारायण तिवारी,भाजयुमो के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य पंकज चौधरी,नगर पंचायत उपाध्यक्ष सुषमा चन्द्राकर,शालिनी राजपूत शामिल थे।

सेन समाज छत्तीसगढ़ सर्व समाज का प्रमुख अंग

,समापन समारोह के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव कुँवर सिह निषाद द्वारा महाराज सेन की पूजा-अर्चना की। वहीं समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सेन समाज छत्तीसगढ़ सर्व समाज का प्रमुख अंग है। आपसी सहयोग, समाज में महिलाओं एवं युवाओं की समान भागीदारी से समाज मजबूत होगा। सहयोग की भावना रखें तो बड़ा से बड़ा काम को सफल होने में वक्त नहीं लगता। श्री निषाद ने कहा कि समाज में फैले कुरीतियों, सामाजिक बुराईयों को त्याग कर आगे बढ़े तो समाज को उन्नत की राह में जाने से कोई नहीं रोक सकता।

आदर्श विवाह को हमारी परंपरा में करें शामिल

 

संसदीय सचिव निषाद ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि सामूहिक आदर्श विवाह सभी समाज के लिए एक अनुकरणीय पहल है। यह बहुत अच्छी बात है कि सामूहिक विवाह को लेकर अब लोगों में जागरूकता बढ़ रही है। सामाजिक स्तर पर सामूहिक विवाह को प्रोत्साहित करना हम सब की जिम्मेदारी है। इसे हर हाल में हम हमारी परम्परा में शामिल करना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता केस शिल्पी बोर्ड के अध्यक्ष नंदकुमार सेन, सेन समाज के प्रदेश सलाहकार खम्मन शांडिल्य, विशेष अतिथि अर्जुन्दा नगर पंचायत अध्यक्ष चन्द्रहास देवांगन, उपाध्यक्ष सुषमा चन्द्राकर, गुंडरदेही जनपद अध्यक्ष सुचित्रा हेमंत साहू,प्रदेश अध्यक्ष छग सेन समाज के अध्यक्ष विनोद सेन,महासचिव पुनीत सेन,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र शंकर सेन, छग हेयर गुरु राज श्रीवास,मुंबई के हेयर मेकर सहित अन्य शामिल थे।इस दौरान प्रमुख रुप से जिलाध्यक्ष जगन कौशिक, सचिव जितेंद श्रीवास, कोषाध्यक्ष अध्यक्ष झगगर सिंह कौशिक, पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष सन्तोष कौशिक, सहसचिव मोहन सेन, अर्जुन्दा ब्लाक के सेन समाज अध्यक्ष् अशोक सेन,धनश्याम कौशिक,युवराज सेन,संतोष ,लोकेश कौशिक,बिसेसर सेन,रवि सेन,महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष हिमेश्वरी सेन,विरिष्ठ उपाध्यक्ष सतोष श्रीवास,लोचन सेन,रामकुमार शांडिल्य,राजेश्वर सेन,भुवन सेन, कर्मचारी प्रकोष्ठ मीना कौशिक,चन्द्रा श्रीवास,नारद सेन,कन्हैया श्रीवास,हरिश्चन्द्र श्रीवास,डालेश्वर भारद्वाज, श्रीकांत भारद्वाज, सेतु शांडिल्य,सहित जिले भर के हजारों सेन समाज की महिलाए,पृरुष व बच्चे उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!