दुर्ग संभाग में शिक्षक पद हेतु पदोन्नत्ति प्रक्रिया जारी है,इस सिलसिले में कार्यालय संयुक्त संचालक शिक्षा दुर्ग द्वारा जिला स्तर पर काउसंलिंग करने के आदेश व निर्देश जारी किये है। उक्त निर्देशो के परिपेक्ष्य में आज छ्ग शालेय शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल प्रांतीय महासचिव धर्मेश शर्मा और कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी के नेतृत्व में संयुक्त संचालक जी.के. मरकाम से मुलाकात की और संभाग स्तरीय पद शिक्षक का काउंसलिंग जिला स्तर पर किये जाने का कड़ा विरोध किया और मांग किया कि यह काउंसलिंग पूर्ण पारदर्शिता के साथ संभाग में ही कराई जावे, जिससे काउंसलिंग में सम्मलित समस्त सहायक शिक्षकों को पूरे सम्भाग के समस्त रिक्त पद का विकल्प चुनने का अवसर प्राप्त होगा। क्योंकि बहुत सारे विषयो में जिला में बहुत कम पद है जबकि पदोन्नत होने वालों की संख्या अधिक है,जिला काउंसलिंग में केवल जिला के पद दिखाए जाएंगे,ऐसे में बहुत से अधिसंख्य पात्र सहायक शिक्षकों के पास विकल्प का अभाव रहेगा, और जब वह संभाग में आएगा तब उसके पास के जिलों में भी केवल जिला स्तरीय काउंसलिंग से बचे पद ही विकल्प चुनने को मिलेंगे,जिसके कारण सैकड़ों लोगों को पदोन्नति छोड़ने के लिए बाध्य होना पडेगा ,जो कि उनके साथ अन्याय है। इसलिए काउंसलिंग संभाग में ही अनिवार्यतः सम्पन्न किया जावे और पूर्ण पारदर्शिता से किया जावे। संभाग में काउंसलिंग होने से समस्त रिक्त पद के भरे जाने की संभावना रहेगी क्योंकि प्रत्येक सहायक शिक्षक को ज्यादा से ज्यादा विकल्प मिलेगा।
प्रांतीय महासचिव धर्मेश शर्मा एवं कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि संगठन ने उपरोक्त मांगो के अलावा काउंसलिंग के संदर्भ बहुत से महत्वपूर्ण सुझाव भी संयुक्त संचालक के समक्ष रखा। जिस पर संयुक्त संचालक ने पुनर्विचार कर निर्णय लेने की बात कही।
प्रतिनिधिमंडल ने वर्तमान प्रक्रिया 30अप्रैल तक संपन्न कर प्रधान पाठक व शिक्षकों के शेष पदों के साथ ही व्यायाम शिक्षक व शिक्षक ग्रंथपाल आदि पदों पर भी 01/04/2023 की अद्यतन वरीयता सूची तैयार कर 15/06/2023 तक पुनः पदोन्नति की मांग की है।
संयुक्त संचालक से भेंट करने वालो में युवराज साहू, मोरध्वज गंगबेर,हलेंद्र कुमार, खोजन दास डिंडोर, हेमंत कुमार हिरवानी, तेमेश्वरी साहू, भारत भूषण साहू, भूपेंद्र कुमार देवांगन, देवेन्द्र कुमार साहू, आदि बड़ी संख्या में सहायक शिक्षक मौजूद थे।