रायपुर, अंबेडकर जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की लंबे समय से मांग की जाती रही थी. लेकिन अब केंद्र सरकार ने संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर (Ambedkar Jayanti National Holiday) के जन्म दिवस पर 14 अप्रैल को राष्ट्रीय अवकाश घोषित कर दिया है. इस संबंध में केंद्र सरकार (Central Government) के कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय की ओर से 11 अप्रैल 2023 को भारतीय राजपत्र जारी कर दिया गया है. इस अधिसूचना के अनुसार भारत सरकार द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती (Ambedkar Jayanti) पर 14 अप्रैल को पूरे देश में अवकाश घोषित किया गया है। छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने केन्द्र की मोदी सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है।
बाबासाहेब के सम्मान में मोदी सरकार का ऐतिहासिक निर्णय !
भारत रत्न पूज्य बाबासाहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की पुण्य जयंती को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने पर लोकप्रिय नेता माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का हार्दिक अभिनंदन। pic.twitter.com/CUdBvM5jQM
— Arun Sao (@ArunSao3) April 12, 2023