रायपुर – छत्तीसगढ़ में फिर एक बार कोरोना डराने लगा है जिसको लेकर आज ही छत्तीसगढ़ सरकार ने हाई लेबल कमेटी की बैठक लेकर कोरोना जांच के लिए सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए है। वही छत्तीसगढ़ में आज 4158 सैम्पलों की जांच हुई इस जांच में प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 6.35 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है।
आज प्रदेश भर में हुए 4158 सैंपलों की जांच में 264 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। प्रदेश में आज अलग जिले में हुए कोरोमा सैंपलिंग में इन जिलों में कोरोना के नए मरीज पाए गए है जिसमे जिला गरियाबंद से 01, रायगढ़ से 02, बीजापुर, मुंगेली, कोरिया एवं बलरामपुर से 03-03, दंतेवाड़ा एवं गौरेला-पेंड्रा मरवाही से 04- वीरधाम यस 06, बेमेतरा एवं जांजगीर-चांपा 07-07, बालोद एवं कोरबा से 08-08, नारायणपुर से 09, कांकेर से 10, महासमुंद एवं धमतरी से 12-12, बलौदाबाजार से 13, दुर्ग से 14, सूरजपुर से एवं बिलासपुर से 17-17, सरगुजा से 21, राजनांदगांव से 26, रायपुर से 54 कोरोना संक्रमित पाए गए ।