बालोद, दल्ली राजहरा के पुराना बाजार में रहने वाले सतीश उपाध्याय द्वारा 209 लोगों से 50 लाख रुपये का नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने के मामले सामने आया है।जिसकी शिकायत पीड़ितों व आम आदमी पार्टी के नेताओ ने 2 सितंबर 22 को जिला पुलिस अधीक्षक बालोद व डोंडी के थाना प्रभारी समक्ष शिकायत किया गया था जिस पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं किया गया । पुलिस प्रशासन द्वारा इस मामले पर कोई कार्यवाही नही करने के विरोध में पीड़ितों व आम आदमी पार्टी के नेताओं ने 7 दिनों के अंदर सतीश उपाध्याय के खिलाफ कार्यवाही नही की गई तो एसपी कार्यलय का धेराव करने की चेतावनी दिया हैं।सतीश उपाध्याय द्वारा बालोद जिला के अलग अलग गांव से भोले भाले ग्रामीणों को भिलाई स्टील प्लांट में परमानेंट कार्य दिलाने का झांसा देकर 209 लोगो से 50 लाख रुपए की ठगी किया है,जिसकी शिकायत 07/9/22 को जिला पुलिस अधीक्षक बालोद के समक्ष शिकायत किया गया था जिस पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है,पीड़ितो ने बताया कि थाना डौंडी में शिकायत दर्ज करवाने के कई माह बीत जाने के बावजूद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। पुलिस प्रशासन के द्वारा पीड़ितो की सुनवाई नहीं होने पर परेशान होकर पीड़ितों ने आम आदमी पार्टी के नेता लक्ष्मण सोनवानी से मुलाकात की व मामले की जानकारी देते हुए सहयोग हेतु अनुग्रह किया गया,जिसपर आप नेता लक्ष्मण सोनवानी पीड़ितो सहित पुनः शिकायत करने डौंडी थाना पहुंचे व शिकायत दर्ज करवाई है,उचित कारवाही नही होने पर 7 दिवस के भीतर पीड़ितो सहित आम आदमी पार्टी जिला पुलिस अधीक्षक मुख्यालय बालोद का घेराव करेंगे जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।आम आदमी पार्टी बालोद के जिलाध्यक्ष, कमल कांत साहू, जिला सचिव चोवेन्द्र साहू, लोकसभा सचिव दीपक आरदे मामले का संज्ञान लेते हुए कहा है कि किसी भी आम आदमी को इस प्रकार के झांसे नहीं आना चाहिए लेकिन लोगों को गुमराह करने वाले अपराधियों को भी कानूनी रूप से सबक सिखाना चाहिए।पुलिस प्रशासन मामले को संज्ञान में ले व न्यायपूर्वक कार्यवाही की जाए।
साथ ही लक्ष्मण सोनवानी ने कहा की शासन द्वारा रोजगार ना मिलने से युवा परेशान है,और ऐसे ठगो को पुलिस प्रशासन खुला छोड़े हुए है,युवा बेरोजगार अपनी रोजी रोटी की चाहत में ऐसे लोगो के झांसे में आजाते है,जिसके लिए प्रमुखता से जागरूकता अभियान चलाया जाना चाहिए व ऐसे ठगो पर कार्यवाही कर युवाओं को पीड़ित होने से बजाया जाना चाहिए,लेकिन शासन प्रशासन मूक बाधित बैठे हमारे युवा साथियों का शोषण करने वालो को खुला छोड़े हुए है जो युवा वर्ग को भ्रमित कर रहे है,लेकिन आम आदमी पार्टी ऐसे कृत्य बिलकुल बर्दास्त नही करेगी,न्याय न मिलने पर पुलिस अधीक्षक कार्यलय का घेराव किया जाएगा।